फिरोज आलम/जैनामोड़(बोकारो)। जरीडीह प्रखंड (Jaridih block) के हद में जैनामोड़ स्थित सहकारिता सहयोग समिति लिमिटेड (व्यापार मंडल) कार्यकारिणी समिति की अति आवश्यक बैठक एवं प्रेस वार्ता का आयोजन 19 मार्च को किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए समिति के अध्यक्ष भोलू धोबी (Director Bholu Dhobi) ने कहा कि बीते 14 मार्च को व्यापार मंडल परिसर में भवन निर्माण विभाग द्वारा 32 लाख की लागत से बनने बाला कोल्ड स्टोरेज रूम का शिलान्यास विभागीय कनीय अभियंता और बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह के द्बारा नारियल फोड़ कर किया गया था।
अध्यक्ष के अनुसार व्यापार मंडल के प्रोटोकॉल के अनुसार अध्यक्ष को लिखित रूप से आमंत्रित नहीं किया गया था। जिसका समिति के कार्यकर्ताओं ने बैठक में विरोध कर व्यापार मंडल परिसर में शिलान्यास काम नहीं किये जाने का निर्णय लिया गया। अध्यक्ष धोबी ने कहा कि उनका हरिजन समुदाय से होने के कारण उन्हें प्रोटोकॉल से बाहर समझते हुए, घृणित मानसिकता से शिलालेख में नाम नहीं लिखा गया है। इस परिसर में योजना को पूर्ण होने के बाद गंदगी और प्रदूषण फैलने से जैनामोड़ बाजार क्षेत्र तबाह हो जायेगा। इस स्थिति को देखकर निर्माण कार्य का विरोध किया जा रहा है। धोबी ने कहा कि समिति के द्बारा परिसर में बाजार कॉम्प्लेक्स बनाने की अनुमति दिये जाने की बात कही गयी थी। समिति की बैठक में मुख्य रूप से बिनोद कुमार कश्यप, मुकुन्द मुरारी महतो, शंकर दयाल महतो, दिलीप कुमार सिंह, फणीभूषण महतो आदि शामिल थे।
312 total views, 1 views today