प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। शांति श्याम फ़ाउंडेशन के अध्यक्ष सह बेरमो निवासी प्रकाश कुमार सिंह 16 मार्च को बोकारो जिला के हद में संडेबाजार दुर्गा मंडप पहुंचकर रहिवासियों की समस्या से अवगत हुए।
इस अवसर पर सिंह ने स्थानीय नागरिकों की समस्याओं को सुनकर उन्हें संज्ञान में लिया तथा मौके पर ही उनके निराकरण का पहल शुरू कर दिया। सिंह ने कहा कि जो भी समस्याओं से रहिवासियों ने अवगत कराया है, उन सभी समस्याओं का एक एक कर निस्तारित करने का प्रयास शुरू कर दिया गया है।
मौके पर पूर्व मुखिया गायत्री देवी, अभिमन्यु पासवान, नागेंद्र कुमार, सूरज तांती, अरुण रवानी, रोहन पांडेय, सब्बी शर्मा, मंटू पासवान, अंकुश रविदास, मोहक शर्मा, रवि शंकर सिंहा, शिव प्रकाश पांडेय सहित दर्जनों महिला-पुरुष रहिवासी उपस्थित थे।
176 total views, 1 views today