मेगा विधिक सशक्तिकरण शिविर को लेकर तैयारी पूरी-उपायुक्त

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। झारखंड राज्य (Jharkhand State) विधिक सेवा प्राधिकार, रांची के निर्देशानुसार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बोकारो के तत्वाधान में मेगा विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन 27 मार्च को जिले के सभी प्रखंडों में आयोजित किया जायेगा।

जिला (District) स्तरीय मेगा विधिक सशक्तिकरण शिविर चास के पिंड्राजोड़ा में होगा। इसको लेकर सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई है। उक्त जानकारी बोकारो जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने 26 मार्च को अपने कार्यालय कक्ष में दी।

उन्होंने बताया कि इस मेगा विधिक सशक्तिकरण शिविर में 30 स्टॉल लगाएं जाएंगे। जिसमें पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, समाज कल्याण विभाग, झारखंड स्टेट लाइवलीहूड प्रमोशन सोसाइटी, आपूर्ति विभाग, परिवहन विभाग, निर्वाचन विभाग, कल्याण शाखा/सामाजिक सुरक्षा, नगर निगम चास,आदि।

कृषि विभाग, गव्य/पशुपालन विभाग, मत्स्य विभाग, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, शिक्षा विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, श्रम एवं नियोजन विभाग, जिला कौशल विकास शाखा, जिला अग्रणी बैंक भारतीय स्टेट बैंक आदि विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहेंगे। शिविर में जन कल्याणकारी योजनाओं का त्वरित निस्तारण किया जायेगा। लोगों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से लाभांवित किया जाएगा।

उपायुक्त सह जिला विधिक प्राधिकार के उप चेयरमैन कुलदीप चौधरी ने आम लोगों से अपील किया कि वह अपने अधिकार एवं मामलों के त्वरित निष्पादन हेतु जिला/प्रखंड स्तरीय मेगा विधिक सशक्तिकरण शिविर में उपस्थित होकर सबंधित विभाग के स्टॉल के समक्ष आवश्यक दस्तावेजों जैसे आधार कार्ड, बैंक पासबुक, रंगीन फोटोग्राफ के साथ आहर्ता अनुरूप लाभ प्राप्त कर सकते है।

उन्होंने कहा कि मेगा विधिक सशक्तिकरण शिविर सभी प्रखंडों में आयोजित किया जाएगा। इसके लिए सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई है। इसे लेकर कर्मियों/पीएलवी आदि को प्रतिनियुक्त कर दिया गया है।

 353 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *