उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक व् उप विकास आयुक्त ने किया मतगणना केंद्र का निरीक्षण
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत बीते 14 मई प्रथम चरण (गोमियां एवं पेटरवार प्रखंड में हुए मतदान) की मतगणना 17 मई को होगी। मतगणना बोकारो स्टील सिटी (Bokaro Steel City) के सेक्टर टू डी स्थित बोकारो इस्पात सिनीयर सेकेंडरी स्कूल में किया जाएगा। मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होगी।
इसे लेकर 16 मई की शाम मतगणना केंद्र (Counting Center) का निरीक्षण जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक चंदन झा एवं उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री ने किया। पदाधिकारियों द्वारा मतगणना केंद्र के विभिन्न हालों व् टेबल का निरीक्षण किया गया। साथ हीं संबंधित पदाधिकारियों से जरूरी जानकारी प्राप्त की।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी (Deputy Commissioner Kuldeep Choudhary) ने बताया कि बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड की मतगणना के लिए कुल यहां 16 टेबल लगाया गया है। जब कि, गोमियां प्रखंड के लिए कुल 36 टेबल (दो हॉल में 18-18 टेबल) लगाया गया है। सभी टेबलों पर पर्याप्त संख्या में मतगणना कर्मी प्रतिनियुक्त किया गया है।
मतगणना कर्मियों का प्रशिक्षण आदि भी दे दिया गया है। मतगणना स्थल पर प्रत्याशियों एवं उनके अभिकर्ताओं के प्रवेश के लिए अलग-अलग प्रवेश व् निकासी द्वार बनाया गया है। मौके पर उपस्थित पुलिस अधीक्षक चंदन झा ने कहा कि मतगणना स्थल पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। इसके लिए मुख्यालय डीएसपी मुकेश कुमार को जरूरी दिशा निर्देश दिया गया है।
ज्ञात हो कि, गोमियां व पेटरवार प्रखंडों में कुल चार पदों (जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया एवं वार्ड सदस्य पद) के लिए 1702 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे। 17 मई को मतपेटी में बंद मतपत्रों की गणना व परिणाम आने के साथ ही इनके किस्मत का फैसला हो जाएगा।
कुल प्रत्याशियों में वार्ड सदस्य पद के लिए 1031, मुखिया पद के लिए 375, पंचायत समिति सदस्य के लिए 250 एवं जिला परिषद सदस्य पद के लिए 46 प्रत्याशी थे। इसमें दोनों प्रखंडों के कुल 284 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं, जिसमें 280 वार्ड सदस्य पद के लिए एवं 4 प्रत्याशी पंचायत समिति सदस्य पद के शामिल हैं।
449 total views, 1 views today