मांग दिवस पर खेग्रामस कार्यकर्ताओं का धरना
एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। कोविड प्रोटोकाल (Protocol) का पालन करते हुए देशव्यापी कार्यक्रम के तहत 17 मई को एक ओर ताजपुर प्रखंड (Tajpur block) के हद में मोतीपुर में राजदेव प्रसाद सिंह, ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, भूषण कुमार आदि के नेतृत्व में धरना- प्रदर्शन किया गया, वहीं दूसरी ओर ताजपुर नीम चौक पर खेग्रामस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के बाद धरना दिया।
धरना-प्रदर्शन के अवसर पर भाकपा माले समर्थक अरूण प्रसाद गुप्ता, पाले खान, नौशाद खान, अनील साह, मो जाबीर आदि ने अपने-अपने हाथों में मांगों से संबंधित नारे लिखी तख्तियां लिए नारे लगाए। नारो में जनवितरण प्रणाली के डीलरों से वार्ता कर हड़ताल समाप्त करा कर सभी गरीबों को अनाज आपूर्ति की गारंटी करने, प्रति परिवार 35 किलो अनाज, 5 किलो दाल के साथ लॉकडाउन अवधि तक 5 हजार रूपये मासिक आर्थिक सहायता देने, आधारकार्ड एवं रजिस्ट्रेशन की अनिवार्यता समाप्त कर सभी को तीन महीने में मुफ्त टिका लगाने की गारंटी करने, तमाम अस्पतालों में आक्सीजन, दवा, वेंटिलेटर युक्त आईसीयू की व्यवस्था करने, सभी निजी अस्पतालों में सरकारी खर्च पर कोरोना का इलाज कराने, कोरोना काल में मृत तमाम व्यक्तियों के परिजनों को 10-10 लाख रु० मुआवजा देने समेत अन्य मांग किया गया शामिल था।
मौके पर खेग्रामस के ताजपुर प्रखंड अध्यक्ष सह भाकपा-(माले) प्रखंड कमेटी सदस्य प्रभात रंजन गुप्ता ने कहा कि सरकार की लचर व्यवस्था के कारण आज देश भर में बेतहाशा मौत हो रही है। देश के विभिन्न हिस्सों में गंगा में बहती हुई अर्धनग्न एवं अर्धजला लाश देखी जा रही है। यह हृदयविदारक है। इससे प्रमाणित होता है कि सरकार बिल्कुल असंवेदनशील हो चुकी है। गुप्ता ने कहा कि सरकार अपने दामन बचाने के लिए प्रश्न पूछने वालों की गिरफ्तारी कराने के बजाय इस महामारी से बचाव के लिए तमाम ठोस उपायों को अपनाकर देश को बचाएं।
490 total views, 1 views today