प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। अगामी 10 अप्रैल को आयोजित रामनवमी त्योहार को लेकर पूरे क्षेत्र में शांति-व्यवस्था बनाये रखने के लिए 7 अप्रैल को पेटरवार थाना (Peterwar block) की पुलिस टीम (Police teem) सशस्त्र बल के जवानों के साथ फ्लैग मार्च किया। फ्लेग मार्च बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में पेटरवार स्थित मुख्य मार्ग एनएच-23 पर किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामनवमी के अवसर पर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाएं रखने को लेकर पेटरवार थाना परिसर से कसमार रोड होते हुए मठ टोला, खत्री टोला, केवट टोला, बाजारटांड़, भेलवाटांड़, प्रखंड सह अंचल कार्यालय, तेनु रोड, पेटरवार चौंक तक फ्लैग मार्च किया गया। नेतृत्व पुलिस अवर निरीक्षक चन्दन भारती कर रहे थे।
172 total views, 1 views today