एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के जारंगडीह में बीते 23 मार्च को स्थानीय पुलिस तथा क्षेत्रीय सुरक्षा बलों ने छापामारी कर बड़े पैमाने पर अवैध कोयला बरामद किया। इस दौरान सुरक्षा बलों ने दो दर्जन से अधिक साइकिल व मोटरसाइकिल को बरामद कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बोकारो के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बोकारो थर्मल थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार सिंह, कथारा ओपी प्रभारी तथा सीसीएल कथारा क्षेत्र के क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सुनील कुमार गुप्ता के नेतृत्व में क्षेत्रीय सुरक्षा दल ने जारंगडीह परियोजना के रेलवे साइडिंग, फीडर ब्रेकर, कांटा घर, मानिक मोड़ तथा खदान क्षेत्र में छापेमारी की। छापामारी के क्रम में अवैध धंधे बाजों द्वारा जमा किए गए तथा साइकिल व मोटरसाइकिल पर लोड कोयला बरामद किया। इस दौरान अवैध धंधेबाज मौके का लाभ उठाकर वहां से फरार हो गए।
बताया जाता है कि बरामद कोयला सौ टन से अधिक था, जिसे जारंगडीह कोलियरी रेलवे साइडिंग में जमा कर दिया गया, जबकि क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सुनील गुप्ता के अनुसार बरामद कोयला लगभग 50 टन था। उन्होंने बताया कि छापामारी के दौरान अवैध कोयला लदा 14 साइकिल तथा दो मोटरसाइकिल को बरामद कर थाना के सुपुर्द कर दिया गया।
ज्ञात हो कि, बीते दिनों जारंगडीह में सुरक्षा बलों की छापेमारी के दौरान कोयला चोरों जिसमें महिला, पुरुष दोनों शामिल थे ने सुरक्षा टीम पर हमला कर एक सुरक्षा कर्मी को बुरी तरह घायल कर दिया था। इसी के आलोक में 23 मार्च को बोकारो एसपी के निर्देश पर उक्त छापेमारी की गई। इस संबंध में बोकारो एसपी ने बताया कि अवैध धंधेबाजो के खिलाफ पुलिस द्वारा छापामारी अभियान जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि उनके कार्यकाल में किसी प्रकार का अवैध कारोबार नहीं चलने दिया जाएगा।
छापेमारी दल में बोकारो थर्मल थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक मनोज सिंह, सहायक अवर निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह, कथारा ओपी प्रभारी, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सुनील कुमार गुप्ता के अलावे महाप्रबंधक सुरक्षा प्रभारी ईबरार अहमद, जारंगडीह के सुरक्षा प्रभारी रामनाथ राय, सुरक्षा प्रभारी सुरेश राम, वरीय सुरक्षा गार्ड भुवनेश्वर कुमार, उमेश सिंह सहित बड़ी संख्या में होमगार्ड के महिला, पुरुष जवान शामिल थे।
65 total views, 1 views today