फिजिकल कोर्ट शुरू होने से अधिवक्ताओं में हर्ष

प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट(बोकारो)। फिजिकल कोर्ट (Fiscal Cort) दो फरवरी से शुरू होने के बाद तेनुघाट (Tenu ghat) व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता (Advocate) उनके लिपिक तथा कोर्ट से संबंधित लोगों में हर्ष देखा जा रहा है। कोरोना के कारण लगभग गयारह माह से न्यायालय बंद रहने के कारण अधिवक्ता, अधिवक्ता लिपिक एवं मुवक्किल को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
दो फरवरी से फिजिकल कोर्ट शुरू होने की जानकारी सुनकर तेनुघाट के अधिवक्ता एवं अधिवक्ता लिपिक काफी खुश नजर आए। न्यायालय बंद रहने के कारण जहां न्यायालय से जुड़े लोगों को आर्थिक क्षति हुई वहीं न्यायालय के कार्य सुचारू रूप से चलने के कारण आम जनता ने भी राहत की सांस लिया है। हालांकि अभी न्यायालय के कार्य में उतनी तेजी नहीं आ सकेगी मगर आम जनता को काफी राहत मिलेगी। इसी को लेकर तेनुघाट अधिवक्ता संघ के सदस्य अरुण कुमार सिन्हा एवं डीएन तिवारी के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने तेनुघाट व्यवहार न्यायालय परिसर के गेट के समक्ष पहुंच कर नारियल फोड़ा एवं लड्डू चढ़ा कर पूजा की। इस बारे में अधिवक्ता तिवारी ने बताया कि यह पूजा इसलिए की गई कि अधिवक्ताओं का न्यायालय परिसर में पिछले लगभग 10 से 11 महीनों से जाना वर्जित हो गया था। इसी को लेकर अधिवक्ता एवं अधिवक्ता लिपिक के द्वारा न्यायालय परिसर के गेट पर पूजा की गई। जिससे भविष्य में हम लोगों को ना सिर्फ कोरोना बल्कि अगर किसी भी प्रकार का वायरस हो तो वह समाप्त हो जाए और भविष्य में न्यायालय बंद नहीं हो।
इस अवसर पर अधिवक्ता रमेंद्र कुमार सिंहा, पंकज झा, बसंत तिवारी, तेजू करमाली, अनिल प्रजापति, राजकुमार यादव, नागेंद्र प्रसाद, गणेश तिवारी, शंकर ठाकुर, अशोक कुमार, सुखदेव रवानी, रंजीत सिंह, अधिवक्ता लिपिक खुशीराम महतो, बलदेव यादव, भुनेश्वर यादव, मंटू राम, छोटी रजक, लखन यादव आदि मौजूद थे।

 338 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *