प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला के हद में जरिडीह थाना क्षेत्र के जैनामोड़-फुसरो मार्ग पर खुटरी ठाकुरटांड़ के समीप 13 फरवरी को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ।
बताया जाता है कि उक्त मार्ग पर ठाकुरटांड़ के समीप तेज रफ्तार बाइक और पिकअप वैन के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिससे बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा बाइक सवार घायल हो गया।
उक्त सड़क हादसे के बाद स्थानीय रहिवासियों की मदद से दोनों घायलों को जैनामोड़ रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। दूसरे युवक की गर्दन में गंभीर चोट आने के कारण उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। उसे बेहतर इलाज के लिए बोकारो सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। मृतक और घायल आपस में जीजा -साला बताया जा रहा है। दोनों दांतू गांव के रहने वाले बताये जा रहे हैं।
इस सड़क दुर्घटना से पूरे इलाके में शोक का माहौल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पिकअप वैन के फरार चालक की तलाश की जा रही है।
जरिडीह थाना प्रभारी कुमार विक्रम सिंह ने बताया कि मृतक युवक की पहचान दांतू रहिवासी के रूप में हुई है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
63 total views, 1 views today