कामगारों के बेहतर जिंदगी को लेकर श्रमिक संगठन ने कमर कस ली है-दिनकर
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के जारंगडीह कोयला खदान के विस्तारिकरण को लेकर परियोजना के खनन कार्यालय परिसर में संयुक्त ट्रेड यूनियन द्वारा 27 मार्च को पीट मीटिंग किया गया। पीट मीटिंग की अध्यक्षता श्याम बिहारी सिंह दिनकर ने की। पीट मीटिंग में क्षेत्र में सक्रिय लगभग सभी मजदूर संगठन के प्रतिनिधिगण शामिल थे।
जारंगडीह कोलियरी विस्तारिकरण तथा टाटा ब्लॉक शिफ्टिंग मामले को लेकर खदान में कार्यरत मजदूरों के साथ संयुक्त श्रमिक संगठन की पीट मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे श्याम बिहारी सिंह दिनकर जो इस क्षेत्र के पुराने एवं लड़ाकू लीडर के रूप में जाने जाते हैं ने कहा कि श्रमिक संगठन और श्रमिक जारंगडीह के रहिवासी सभी एक सूत्र में बंधकर ही कोलियरी के विस्तारिकरण में सहायक बनकर जारंगडीह को बचाया जा सकता है।
यहां उपस्थित मजदूरों ने एक स्वर में कहा कि जब कोलियरी बचेगा तभी आप यहां काम कर पायेगे। इसलिए टाटा ब्लॉक कॉलोनी विस्थापन के मुद्दे पर वे भी संयुक्त मोर्चा का साथ दे और काॅलोनी वासियों को समझाने में मददगार बने। मजदूरों ने एक स्वर में कहा कि हम लोग इस कार्य के लिए तैयार हैं।
ज्ञात हो कि सीसीएल टाटा ब्लॉक सिफटिंग के एवज में जारंगडीह मांझी टोला मे जमीन देने के साथ साथ प्रत्येक आवास धारियों को 40 40 हजार रुपये देने की घोषणा की है। इधर संयुक्त मोर्चा सीसीएल प्रबंधन और शिफ्टिंग एरिया वासियों के बीच सहमति बनाने की जी तोड़ मेहनत कर रही है।
अब देखना बाकि होगा कि आगे क्या होता है? पीट मीटिंग मे श्रामिक नेता मो. निजाम अंसारी, बीके झा, बालगोविंद मंडल, कमलेश गुप्ता, ललेन्द्र ओझा आदि ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए।
मौके पर यूनियन से जितेंद्र पासवान, सनाउल्लाह, नेमचंद मंडल सहित परियोजना के कामगार एजी चार्ल्स, इसराइल, सेवा मंडल, लक्ष्मण राम, बैजनाथ मंडल, जितेंद्र, दयाल, दिलीप, अनील, संतोष मंडल, नागेन्द्र पासी, निरु मंडल, आनंद कुमार, लाल बाबू, अयूब, सुरेश राम, नरेश राम, सलाउददीन, झुनू दास, देवकी दास, फूलमतिया आदि दर्जनों कामगार मौजूद थे।
138 total views, 1 views today