एस. पी. सक्सेना/बोकारो। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद द्वारा बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के जारंगडीह स्थित के. बी. कॉलेज को वोकेशनल कोर्स संचालन का अनुमोदन दिया गया है। यह अनुमोदन वित्त वर्ष 2024-25 के लिए दिया गया है।
इस संबंध में 12 मई को के. बी. कॉलेज के प्रोफेसर इंचार्ज सह वोकेशनल कोर्स के कोर्डिनेटर गोपाल प्रजापति ने कहा कि वोकेशनल कोर्स बीसीए एवं बीबीए को एआईसीटीई से अप्रूवल मिलना कॉलेज के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि है।
उन्होंने कहा कि एआईसीटीई से अप्रूवल पाना देश के सर्वोच्च तकनीकी संस्थानों जैसे आईआईटी, आईआईएम आदि संस्थानों को मिलना अनिवार्य होता था। आज के. बी. कॉलेज के वोकेशनल कोर्स ने इस अहर्ता को पूरा कर लिया है।
उन्होंने कहा कि बोकारो जिले का यह प्रथम कॉलेज हो गया है जिसने बीसीए एवं बीबीए दोनों वोकेशनल कोर्स में एआईसीटीई से लेटर ऑफ अप्रूवल प्राप्त कर लिया है। इससे यहां पढ़ने वाले छात्र छात्राओं का भविष्य देश स्तर के साथ साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी बन पाएगी।
के. बी. कॉलेज के प्राचार्य लक्ष्मी नारायण ने वोकेशनल कोर्स के कोर्डिनेटर को बधाई देते हुए कहा है कि एआईसीटीई से मान्यता मिलने के बाद नियोक्ताओं में कॉलेज के प्रति विश्वास बढ़ेगा। गुणवत्ता पढाई के साथ साथ अच्छी प्लेसमेंट के अवसर में वृद्धि की अपार संभावना बढ़ेगी। नामचीन कंपनी कॉलेज में आकर छात्र छात्राओं को प्लेसमेंट देगी। प्राचार्य समेत कॉलेज परिवार ने इस उपलब्धि हेतु बधाई व शुभकामनाएं दी है।
220 total views, 2 views today