एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोरिया उत्तरी पंचायत की जनता इस बार बदलाव के मूड में है। जनता को उसके हक में बात करने वाला प्रतिनिधि चाहिए, इसलिए यहां की जनता बदलाव के मूड में है। उक्त बातें बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बेरमो प्रखंड के बोडिया उत्तरी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी विनय कुमार गुप्ता ने 10 मई की संध्या पंचायत क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि बोडिया उत्तरी पंचायत की जनता इस बार पूरी तरह से बदलाव के मूड में है। उन्होंने कहा कि यदि पंचायत क्षेत्र की जनता का समर्थन मुझे मिला तो स्टाफ कॉलोनी स्थित गर्ल्स हाई स्कूल में इंटरमीडिएट तक की शिक्षा प्रारंभ कराना, कथारा मोड़ से गायत्री कॉलोनी के बीच सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराना, आदि।
वास्तविक जरूरतमंद को विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, ग्रामीण क्षेत्र में सार्वजनिक तालाब का निर्माण कराना, लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना, बेरोजगार को रोजगार का संसाधन मुहैया कराना, पंचायत क्षेत्र में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करना उनकी प्रार्थमिकता में शामिल होगा। साथ हीं साथ यहां की मुख्य सड़क की साफ-सफाई एवं जल छिड़काव कर लोगों को प्रदूषण मुक्त रखना उनका उद्देश्य है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से जनता मजदूर संघ के कथारा क्षेत्रीय सचिव कामोद प्रसाद यादव, चुन्नू मिश्रा, अनिल कुमार, गणेश मंडल, सुमन कुमार सिंह, चेत लाल महतो, बद्री मिश्रा, विनय मिश्रा, पंकज सिंह, सोहन महतो, बापोन सरकार, अविनाश कुमार सिंह उर्फ चंदू, आदि।
आशीष पांडेय, तन्मय चक्रवर्ती, राजू सरकार, निर्भय कुमार गुप्ता, भुनेश्वर यादव, अंकित यादव, पंकज यादव, जानकी यादव, बेबी देवी, ज्ञानती देवी आदि ने इनकी जीत का दावा किया है।
623 total views, 1 views today