कम्पनी अधिकारियों ने भी बताया महत्तवपूर्ण
संतोष कुमार/वैशाली(बिहार)। देश में आजकल चोरी की घटनाएं बढ़ी है। ऐसे भी हाल में चोरी सहित अन्य आपराधिक घटनाओं ने आमजनों को सुरक्षा के प्रति अधिक संवेदनशील बना दिया है। जिसकी बानगी वैशाली जिला (District) के हद में सेंदुआरी में देखने को मिला। जिस बाजार में युके ट्रेडर्स (Uke tredars) और कोनिका कम्पनी के अधिकारियों की उपस्थिति में लॉचिंग उद्घाटन कार्यक्रम में डीलर्स मीट का आयोजन किया गया।
यहां स्थानीय रहिवासियों, ट्रेडर्स के संचालक और कोनिका के अधिकारियों ने आपस में महत्तवपूर्ण जानकारी साझा किया। कहा कि चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में जीपीएस सिस्टम की भूमिका जादुई है। यह ऐसे भी आमजनों में अब आम जानकारी बन चुकी हैं लेकिन जागरूक लोगों की अब भी कमी है। कोनिका और युके ट्रेडर्स से जुड़े सदस्यों की मौजूदगी में लॉचिंग उद्घाटन कार्यक्रम को काफी उत्साहपूर्ण अंदाज में सम्पन्न किया गया। मालूम हो कि सेंदूआरी जो सदर थाना क्षेत्र में आता है। वहां चोरी की घटनाएं अक्सर लोगों को परेशान करती रहती है। बाज़ार में ऐसा केंद्र खुलने से रहिवासियों में हर्ष देखा जा रहा है।
478 total views, 1 views today