एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में ऑफिसर्स क्लब कथारा में 24 अप्रैल को प्रलवाइन इंटरनेशनल डिजिटल बैंकिंग प्रणाली द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम (Program) का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि कंपनी के टोपाज़ होल्डर विजय पंडित, एमेथीस्ट होल्डर आकाश कुमार और मनीषा सिन्हा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इससे पूर्व मुख्य अतिथियों का ऑफीसर्स क्लब (Officer Club) में आगमन पर पर्लवाइन के दर्जनों सदस्यों द्वारा टीका और फूल से स्वागत किया गया। मंच पर आसीन तमाम प्रलवाइन सदस्यों द्वारा मुख्य अतिथि को बुके देकर व् माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
प्रलवाइन के ब्लैक डायमंड ग्रुप कथारा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के मौके पर उपस्थित तमाम लोगों ने मुख्य अतिथि का तालियों से अभिनंदन किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने बताया कि वर्ष 2015 में अमेरिका की कंपनी के माध्यम से प्रलवाइन की स्थापना की गयी थी। इसके उपरांत 2018 में भारत में इस कंपनी का आगमन हुआ।
तब से प्रलवाइन लगातार प्रगति का नये-नये मुकाम हासिल करती रही है। वक्ताओं के अनुसार कंपनी का मुख्य उद्देश्य पुरे देश को डिजिटल स्तर पर आत्मनिर्भर बनाना है। साथ ही देश में बढ़ती बेरोजगारी को दूर करना है।
इस मौके पर उपस्थित कुल 214 सदस्यों के बीच शील्ड जबकि दुमका के मनोज कुमार को मेन शील्ड देकर सम्मानित किया गया। जबकि 26 लोगों के बीच प्रशस्ती पत्र दिया गया। यहां प्रलवाइन कंपनी के क्वार्टज खुशलाल यादव एवं गोपाल राम ने कार्यक्रम का संचालन किया।
इस अवसर पर कंपनी के क्वार्टज बीएन केसरी, क्वार्टज शंभू कुमार यादव, क्वार्टज धनेश्वर महतो, क्वार्टज मोहम्मद सलाउद्दीन, क्वार्टज तैयब अंसारी, क्वार्टज युधिष्ठिर करमाली, क्वार्टज सहदेव रजक, क्वार्टज जागेश्वर ठाकुर के अलावा रंजन पांडेय, महेश स्वर्णकार, ओम प्रकाश प्रसाद, संगीता सोनी, जेजे सागर, दिलीप कुमार राम, आदि।
दिलशाद अली, राजेंद्र यादव, सुनील कुमार वर्णवाल, शुभ राम, पिंकी वर्मा आदि का कार्यक्रम को सफल बनाने में सराहनीय योगदान रहा। मौके पर उपस्थित हजारी पंचायत के पूर्व सरपंच बालगोबिंद प्रजापति एवं भाजपा नेता मनोज तिवारी को प्रलवाइन की ओर से सम्मानित किया गया।
1,272 total views, 2 views today