एस. पी. सक्सेना/बोकारो। हिंदु आस्था का प्रतीक रामनवमी पर्व को लेकर बोकारो जिला के हद में कथारा ओपी परिसर में 21 मार्च की संध्या शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह ने की। बैठक में विभिन्न पंचायतों के पंचायत समिति सदस्य आदि उपस्थित थे।
ओपी परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक के अवसर पर कांग्रेसी नेता और समाजसेवी अजय कुमार सिंह ने कहा कि हिंदुओं का पवित्र त्यौहार रामनवमी क्षेत्र में परंपरा अनुसार शांतिपूर्वक मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि सौभाग्य की बात है कि रामनवमी के तुरंत बाद मुस्लिम धर्मावलंबियों का पवित्र रमजान की शुरुआत हो रही है। उन्होंने सभी धर्मों के मानने वालों से आपस में मिलकर उक्त त्यौहार मनाने की अपील की।
अध्यक्षता कर रहे कथारा ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह ने कहा कि कथारा क्षेत्र का इतिहास रहा है कि किसी भी पर्व त्यौहार में आज तक कहीं से भी कोई अप्रिय घटना नहीं घटित हुआ है। उन्हें आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि इस बार भी यहां के रहिवासी अपनी परंपरा अनुसार शांतिपूर्ण ढंग से रामनवमी त्योहार मनाएंगे।
उन्होंने विभिन्न अखाड़ा कमेटी अध्यक्षों से रामनवमी जुलूस में शामिल होने वाले श्रीराम भक्तों से शांतिपूर्ण जुलूस निकालने की अपील की।
मौके पर उपरोक्त के अलावा कथारा पंचायत के पंचायत समिति सदस्या निभा देवी, दुलारी देवी, समाजसेवी गोविंद यादव, रामकुमार यादव, वार्ड सदस्य राजेश कुमार पांडेय, सत्येंद्र कुमार दास, आदि।
डॉक्टर सर्जन चौधरी, युवा कांग्रेस के विजय यादव, शमशुल हक, देवेंद्र यादव, हेमंत कुमार, प्रदीप कुमार यादव, बबलू कुमार यादव, मोहम्मद मुर्शीद, रामचंद्र प्रसाद, बुधन प्रसाद, थाना के सहायक अवर निरीक्षक मारूफ खान, संतोष सरदार, गुप्तेश्वर पांडेय, पुलिस चालक हरिकेश पटेल, किशोर महतो सहित दर्जनों गणमान्य जन मौजूद थे।
123 total views, 1 views today