
वार्ड सदस्य एवं समाज सेवियों ने लिया जायजा अजीत जयसवाल/पेटरवार(बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Petarvar block) के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत अंतर्गत वार्ड-9 के स्वर्णकार मुहल्ला में कई परिवारों द्वारा घर का दूषित व गन्दा पानी बीच सड़क पर बहाये जाने से परेशान राहगीरों सहित पड़ोसियों ने विरोध किया है।
इस बावत पड़ोसी गंगा साव, मगन साव, राधेश्याम साव, गोकुल साव, जोगन सिंह, नागों सिंह आदि परिवार के सदस्यों ने 5 जनवरी को गांव के पंचायत प्रतिनिधियों व कई समाज सेवियों को मुहल्ले में बुलाकर वस्तुस्थिति से अवगत कराया। प्रतिनिधियों ने कहा कि मुहल्ले में दूषित व गन्दा पानी का बहाना वास्तव में समाज विरोधी हरकत है। आम राय बनी कि इसकी लिखित शिकायत प्रखंड प्रशासन को देना चाहिये। मौके पर देवब्रत जायसवाल, दामोदर मिश्रा, अंगेज मिश्रा, गौतम पाल, बजरंगी साव, सुदर्शन साव आदि उपस्थित थे।
दूसरी ओर सड़क टोला, मुस्लिम मुहल्ला सहित कई टोलों में विभाग द्वारा जलापूर्ति किये जाने के दौरान बेवजह कुछ परिवार द्वारा इतना पानी बहाया जाता है कि आम लोगों को सड़क पर बाईक, साइकिल चलाना तथा पैदल चलकर नहर चौक तक आवागमन करना भी मुश्किल हो रहा है। ग्रामीणों की शिकायत को यहाँ सुनने वाला कोई नही। ऐसे में ग्रामींण रहिवासी नारकिय जीवन जीने को विवश हैं।
261 total views, 1 views today