प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली पंचायत के मंडपवारी चौक स्थित डिजिटल सेंटर संस्था के सानिध्य में बीते कई महीनों से क्षेत्र के युवक व् युवतियों को कंप्यूटर प्रशिक्षण दिया जा रहा था। इसके एवज में 13 अगस्त को दर्जनों प्रतिभागियों के बीच प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया।
जानकारी के अनुसार अंगवाली पंचायत सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में एपेक्स एकेडमी अवार्ड के तहत पंचायत प्रतिनिधियों, यहां के पांच एचएम एवं शिक्षकों के हाथों ‘ए’ एवं बी श्रेणी प्राप्त प्रशिक्षणार्थियों को बीच मेडल एवं प्रशस्ति-पत्र वितरण किया गया।
मौके पर मुखिया धर्मेंद्र कपरदार, पंसस बोबी देवी, प्रधानाध्यापकों में राधेकृष्ण रजवार, नगीना हरिजन, जयदेव नाथ, आनंद मोदक, शिक्षकों में पवन मिश्रा, निर्मल मिश्रा, चिंतामणि नायक, अमित मिश्रा, सौरव मिश्रा, सोनू यादव आदि मंचासीन थे।
इस अवसर पर डिजिटल सेंटर के संचालक अंकित कुमार जयसवाल ने आगंतुकों का स्वागत किया तथा अवार्ड प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों के प्रति आभार प्रकट किया। मंच संचालन सूरज, संध्या, दानिश व मुस्कान ने किया।
प्रमाण-पत्र पाने वालों में नाहिदा, कमल, कोमल, निलय, नंदिनी, दानिश, ममता, रीना, मुस्कान, सीमा, संध्या, सूरज, कशिश, सागर, नैतिक, तालिब, संजना, डोली, जाया, बीणा आदि शामिल थे।
238 total views, 1 views today