सीसीएल एएडीओसीएम (अमलो) में हेवी ब्लास्टिंग से फुसरो बाजार में दहशत

प्रबंधन निधारित शक्ति से अधिक विस्फोट न करे-डीडीएमएस

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल एएडीओसीएम (अमलो) परियोजना में हेवी ब्लास्टिग होने से फुसरो बाजार के दूकानदारो में दहशत है।
बताया जाता है कि परियोजना के खदानों में जब-जब ब्लास्टिग होता है, शहरवासियों को भूकंप जैसा झटका महसूस होता है।

दूकान में लगे रैक हिलने लगते है और खिड़की, दरवाजे के शीशे हिलने की आवाज होने लगती है। दूकानदारो को हमेशा अनहोनी की आशंका बनी रहती है। जानकारो का कहना है कि खान सुरक्षा उप निदेशक (डीजीएमएस) कोडरमा द्वारा निर्धारित क्षमता से अधिक शक्ति की ब्लास्टिंग होने से यह स्थिति उत्पन्न होती है।

दुकानदारों ने ढोरी क्षेत्र के महाप्रबंधक से आग्रह किया है कि वे अपने स्तर से इस समस्या का निराकरण करने का प्रयास करें। अन्यथा उन्हें इस संबंध में डीजीएमएस को पत्र लिखनी पड़ेगी। स्थानीय दूकानदारो ने बताया कि बेरमो चेंबर ऑफ कॉमर्स का एक प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ढ़ोरी जीएम से मिलकर उनकी अपनी चिन्ता से अवगत करायेंगे। पूछ-ताछ करने पर इस संबंध में डीडीएमएस तेजावत नरेश ने कहा कि प्रबंधन से बात करेंगे और निर्देश देंगे कि निधारित शक्ति से अधिक विस्फोट नहीं किया जाए।

 68 total views,  68 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *