ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में तेनुघाट के घनी आबादी वाले क्षेत्र में बीते 18 मई की रात हाथियों ने आतंक फैलाया। जंगली हाथी के आने से रहिवासियों में दहशत व्याप्त है।
जानकारी के अनुसार बीते 18 मई की रात तेनुघाट व्यवहार न्यायालय जो बाहर से बंद था। उसके मुख्य गेट के बंद दरवाजा को हाथी ने धक्का दिया, धक्के से खुल गया और फिर दरवाजा को धक्का देकर हाथी अंदर चला गया।
जहां कुटुंब न्यायालय के सामने रेलिंग को तोड़ दिया। उसके बाद न्यायालय से निकल कर तेनुघाट चौक की ओर घुमा। जहां पर दुकानदार ओम प्रकाश के दुकान का बाहर लगे गेट को भी तोड़ दिया। अन्य कई जगह क्षति पहुंचाई।
इसकी जानकारी रहिवासियों द्वारा तेनुघाट ओपी प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह (Tenughat OP Incharge Prashant Kumar Singh) को दी गई। सूचना पाकर पुलिस प्रशासन (Police Administration) तेनुघाट चौक पर पहुंचकर आग जलाकर हाथियों को वहां से जंगल की ओर दिशा दे दिया।
202 total views, 1 views today