फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। पिछले 15 दिनों से बोकारो जिला (Bokaro district) में अच्छी वर्षा होने से इस वर्ष धान की रोपनी 50 प्रतिशत तक हो गया है। इसके साथ हीं मकई (मक्का) की फसल अच्छी है। उक्त बातें 4 अगस्त को जिला कृषि पदाधिकारी राजीव मिश्रा ने कही।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष किसानों के बीच मकई के बीज व धान के बीज का वितरण (Seed distribution) किया गया। इस माह अगस्त व सितंबर माह में भी अच्छी वर्षा होने की संभावना है।
जिला कृषि पदाधिकारी राजीव मिश्रा ने कहा कि प्रदेश के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख द्वारा किसानों के लिए हर संभव मदद करने की बात कही गई है। मंत्री का प्रयास अच्छी फसल होने से फलीभूत होगा।
305 total views, 1 views today