बच्चों का बेहतर परिणाम शिक्षको के परिश्रम का प्रतिफल है-डॉ मनोज कुमार
प्रहरी संवाददाता/जमशेदपुर (झारखंड)। दयानंद एंग्लो वैदिक (डीएवी) पब्लिक स्कूल गुवा (DAV Public School Gua) में परीक्षा परिणाम घोषणा सह पारितोषिक वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम (Program) में बतौर मुख्य अतिथि सेल के गुवा महाप्रबंधक स्मृति रंजन स्वाईं एवं विशिष्ट अतिथि सहायक महाप्रबंधक सेल प्रकाश चन्द्रा खास तौर से उपस्थित थे I स्कूल के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार की अगुवाई में उक्त दोनों सेल पदाधिकारियों ने बच्चों को कक्षा में बेहतर करने के लिए पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर हर कक्षाओं में अव्वल करने वाले प्रथम, द्वितीय और तृतीय श्रेणी के छात्रों को मेडल के साथ सम्मानित किया गया। यहां मुख्य अतिथि महाप्रबंधक स्वाईं ने कहा कि डीएवी गुवा के बच्चों में अद्भुत प्रतिभा है। अगर इन्हें तराशा जाय तो ये राष्ट्रीय ही नहीं, अपितु अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम रौशन कर सकते है।
मेडल व सम्मान प्राप्त करने वाले बच्चों में एलकेजी में आराध्या गुप्ता व रिद्धि मिंज 100 प्रतिशत प्राप्तांक से प्रथम, हिन्दवी एवं राजवीर साहू 99.09 प्रतिशत से द्वितीय एवं आरव थापा 99.08 प्रतिशत प्राप्तांक से तृतीय रहे।
कक्षा यूकेजी में बबीता बाबोंगा, किंजल बोदरा, सत्यम पुथल, शिवांशु बेहरा 100 प्रतिशत अंक से प्रथम, आयुष रावत दीपांशु दास और कृष्णा लोहार 99.03 प्रतिशत प्राप्तांक से द्वितीय तथा कृष्णा लोहार, रिया सोलंकी एवं तन्वी मालव 99.09 प्रतिशत प्राप्तांक के साथ तृतीय रहे।
इसी प्रकार कक्षा प्रथम में अभिज्ञान नायक एवं विभव चौबे 100 प्रतिशत प्राप्तांक से प्रथम, पवन दास 99.6 प्रतिशत से द्वितीय एवं अर्पित कुम्हार 99.95 प्रतिशत से तृतीय रहे। द्वितीय कक्षा में पवन पान, संभावित मिश्रा एवं आलिया किंडो 100 प्रतिशत प्राप्तांक से प्रथम, चंदन साहू, एवं शिवम उपाध्याय 99.75 से द्वितीय एवं सिमर दीप कुजूर 99.5 प्रतिशत से तृतीय रहे।
कक्षा तृतीय में सानवी गर्ग 99.8 प्रतिशत से प्रथम, आयुष्मान साहू 99.6 प्रतिशत से द्वितीय एवं प्रीति बोसा 99.2 प्रतिशत प्राप्त कर तृतीय रही। कक्षा चतुर्थ में आर्का चटर्जी 98.4 प्रतिशत प्राप्तांक से प्रथम, कृतिका दलाई 98.2 प्रतिशत से द्वितीय एवं लक्ष्य कुमार 97 प्रतिशत से तृतीय रहे। कक्षा पंचम में राजेश्वरी कुमारी 98.1 6 से प्रथम, शुब्राजीत पंडा 97. 8 द्वितीय एवं गुरुदर्शन सिंह 97 प्रतिशत से तृतीय रहे।
कक्षा छह में अजहर खान 99.1 प्रतिशत प्रथम, रुपसा विश्वास 94.6 प्रतिशत द्वितीय एवं सुमन पति 94.25 प्राप्तांक से तृतीय रहे। कक्षा सप्तम मे सायोन रॉय 96 प्रतिशत से प्रथम, आरजू खान 95. 33 प्रतिशत से द्वितीय एवं खुशी गोस्वामी 92.84 प्रतिशत से तृतीय रही। कक्षा अष्टम में प्रत्युष पांडेय 98.17 से प्रथम, आशीष बोसा 96. 5 से द्वितीय एवं मोनिका बोसा 96 प्रतिशत से तृतीय रही।
कक्षा नवम में विनीता आनन्द दास 92.8 प्रतिशत से प्रथम, रिया पात्रा 88 .6 प्रतिशत से द्वितीय एवं मयंक कुमार पान 87 प्रतिशत से तृतीय रहे तथा कक्षा एकादश के विद्यार्थियों में निकिता कुमारी 76 प्रतिशत प्राप्तांक से प्रथम, आभा रजक 70. 2 से द्वितीय एवं पालक मिश्रा 69. 9 प्रतिशत से तृतीय स्थान पर रही।
उक्त सभी विद्यालय टॉपर (School Topper) को मेडल के साथ स्कूल के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार की अध्यक्षता व विद्यालय शिक्षको के सहयोग से सम्मानित किया गया। उक्त अवसर पर प्राचार्य ने कहा कि डीएवी गुवा के शिक्षक बच्चों को तराशने एवं राष्ट्र का सच्चा प्रहरी बनाने में सतत प्रयासरत है।
उन्होंने कहा कि बच्चों का बेहतर परीक्षा परिणाम शिक्षको के कठिन परिश्रम का प्रतिफल है। मंच संचालन हिन्दी शिक्षक राजवीर सिंह ने किया। रिजल्ट क्रमवार करने में परीक्षक विकास मिश्रा का अग्रणी योगदान रहा।
171 total views, 1 views today