गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला के हद में लालगंज अंचल के ग्राम पंचायत राज शितल भकुरहर में 2 अक्टूबर को गाँधी जयंती के अवसर पर आमसभा का आयोजन किया गया। आमसभा में पंचायत के विकास को लेकर विशेष रणनीति बनाई गयी।
जानकारी के अनुसार आम सभा ग्राम शितल भकुरहर स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर परिसर में पंचायत की जनसमस्या पर विचार और पंचायत में विकास के लिय कार्य योजना तैयार करने हेतु आयोजित किया गया। आम सभा मे सभी वार्ड सदस्यों के अलावे काफी संख्या में ग्रामीण रहिवासी उपस्थित हुए। आम सभा की अध्यक्षता पंचायत की मुखिया अलका देवी ने किया।
इस संबंध में पंचायत की मुखिया अलका देवी ने बताया कि पंचायत में जन वितरण प्रणाली की व्यवस्था सही ढंग से चले इसके लिए सतत निगरानी रखा जा रहा है।
उन्होंने बताया कि दलित बस्तियों को सम्पर्क सड़क के माध्यम से जोड़ना इस पंचायत में बड़ी समस्या रही है, लेकिन स्थानीय जनता और सरकार के सहयोग से इस दिशा में कार्य हो रहा है। पंचायत स्थित सभी सार्वजनिक स्थानों के संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। पंचायत के कार्य मे स्थानीय जनता और पदाधिकारियों का सहयोग इसी तरह मिलता रहा तो पंचायत के सभी अधूरे कार्य पूरे होंगे।
मुखिया ने इस बात पर अफ़सोस जाहिर किया कि उनके पंचायत में अभी तक कोई पंचायत भवन नही है। वे अपने कार्यकाल में इसे बनवाने का जरूर प्रयास करेंगी।
187 total views, 1 views today