एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। खान सुरक्षा महानिदेशालय कोडरमा क्षेत्र के तत्वधान में 7 मई को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल ढोरी क्षेत्र (CCL Dhori Area) के एसडीओसीएम (कल्याणी) परियोजना गेस्ट हाउस (Guest House) तथा तारमी ओसीपी मे कामगारों के लिए योग शिविर का आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम खान सुरक्षा महानिदेशालय कोडरमा के निर्देशानुसार किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य था कि योग करने से सीसीएल कर्मी निरोग और स्वस्थ रहेंगे।
इस योग कार्यक्रम को आगे भी निरंतर करने पर विचार भी किया गया। मौके पर मुख्य रूप से कल्याणी के वरीय प्रबंधन शैलेश प्रसाद, बिजेंद्र कुमार सिंह, सेफ्टी ऑफिसर आरके रवि, श्रमिक प्रतिनिधि जितेंद्र दुबे, राधेश्याम दिगार, एके जैना, दिलीप पासवान, अवधेश कुमार, मो. कलीमुद्दीन, मो. जमालुद्दीन अंसारी, दिनेश प्रसाद मंडल, आदि।
विनोद बिहारी चौधरी, कमलेश कुमार यादव, तारमी ओसीपी प्रबंधक रमन श्रीवास्तव, कैलाश मिस्त्री, फोरमैन दिग्विजय, माइनिंग सरदार इदरीश अंसारी, सिक्योरिटी गार्ड बाबूलाल साव, सीताराम महतो, राज कुमार, रंजीत कुमार, विकास कुमार, यूनियन प्रतिनिधि विकास दास, बुटल महतो आदि मुख्य रूप से उपस्थित हुए।
168 total views, 1 views today