एस. पी. सक्सेना/बोकारो। स्वास्थ्य विभाग बोकारो द्वारा द चैलेंज इनिशिएटिव इंडिया (टीसीआई) कार्यक्रम के तकनीकी सहयोग से शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम पर 29 जुलाई को होटल हंस रीजेंसी सभागार में शहरी स्वास्थ्य सहभागियों की कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला का उद्देश्य सभी प्रमुख शहरी स्वास्थ्य सहभागियों को एक मंच पर लाकर शहरी गरीबों हेतु स्वास्थ्य सेवाएँ सुनिश्चित करने हेतु व्यापक विचार विनिमय कर एक सर्व समावेशी शहरी स्वास्थ्य योजना बनाने हेतु आधार तैयार करना था। क्योंकि शहरी स्वास्थ्य सेवाएँ सहभागियों के सक्रिय और सार्थक सहयोग से ही संभव है।
कार्यशाला का उद्घGlघाटन बोकारो जिले के असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अभय भूषण प्रसाद द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ प्रसाद ने कहा कि आने वाले दिनों में टीसीआई इंडिया परियोजना के सहयोग से शहरी क्षेत्र में परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ करने हेतु तकनीकी सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि बोकारो जिले में भी एमसीपीआर की वृद्धि एक अच्छे स्तर पर उम्मीद की जा सकती है।
कार्यशाला के विभिन्न सत्रों में स्वास्थ्य के विभिन्न पक्षों यथा मातृ शिशु स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, किशोर स्वास्थ्य आदि के लिए स्वास्थ्य विभाग तथा सहभागियों के पास उपलब्ध संसाधन, कौशल, समुदाय में पंहुच जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। साथ हीं यह जानने का प्रयास किया गया कि सभी विभाग कैसे परस्पर समन्वय से काम कर सकते हैं।
मौके पर उपस्थित टीसीआई के राज्य प्रतिनिधि ने जानकारी देते हुए ये बताया कि टीसीआई इंडिया कार्यक्रम का क्रियान्वयन पीएसआई इंडिया संस्था कर रही है। पीएसआई इंडिया एक भारतीय स्वयं सेवी संस्था है, जो वर्ष 1988 से केंद्र व राज्य सरकारों और विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं के साथ मिलकर स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण की दिशा में प्रयासरत है।
बताया गया कि टीसीआई इंडिया कार्यक्रम शहरी स्वास्थ्य तथा शहरी परिवार नियोजन के हाई इम्पैक्ट इंटरवेंशन (एचआईआई) को बड़े पैमाने पर लागू करने के लिए तकनीकी सहयोग प्रदान करता है।
विभिन्न राज्यों में टीसीआई इंडिया कार्यक्रम के क्रियान्वयन के सकारात्मक परिणाम को देखते हुए अभियान निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखंड के आदेशानुसार राज्य के पांच शहरों (राँची, बोकारो, धनबाद, देवघर और पूर्वी सिंहभूम) को एक रूचि अभिव्यक्ति प्रक्रिया के आधार पर तकनीकी सहयोग हेतु चयनित किया गया है।
टीसीआई इंडिया शहरी स्वास्थ्य तथा शहरी परिवार नियोजन के हाई इम्पैक्ट इंटरवेंशन्स को राज्य में बड़े पैमाने पर लागू कर शहरी गरीबों हेतु बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ सुनिश्चित करने हेतु सरकार को तकनीकी सहायता प्रदान करेगा।
कार्यशाला में उपस्थित डीआरसीएचओ डॉ सेलिना टुडू ने बोकारो जिले के शहरी स्वास्थ्य की वर्तमान स्थिति के बारे में बताया और परिवार नियोजन की महत्वा को समझने में मदद की। डिस्ट्रिक्ट प्रसूति एवं स्त्री रोग सोसाइटी की प्रेसिडेंट डॉ निवेदिता ने परिवार नियोजन की जरुरत को समझाते हुए कहा कि परिवार नियोजन हर एक महिला का जन्मसिद्ध अधिकार है।
प्रेगनेंसी बाई चांस नहीं, बल्कि बाई चॉइस होनी चाहिए। इसके लिए जागरूकता फ़ैलाने की जरुरत है और डॉक्टरों की जिम्मेदारी बनती है की इस पर वे ध्यान दें।
स्टेट एनयुएचएम (NUHM) सेल से आये विकास राठौर ने कहा कि स्टेट टीम जिले के सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए तत्पर है। कार्यशाला के दौरान पीएसआई इंडिया के सदस्यों ने संस्था और टीसीआई परियोजना के बारे में विस्तार से बताया कार्यशाला की मुख्य गतिविधि अपने शहर को जाने के जरिये मिनाक्षी दीक्षित द्वारा शहरी स्वास्थ्य के ऊपर गैप विश्लेषण जिसमें शहरी चुनौतियों एवं मुद्दों पर ग्रुप वर्क कराया। साथ हीं इसके आधार पर आगे की कार्य योजना तैयार की गई।
डिस्ट्रिक्ट लिटरेसी अफसर डॉ एन पी सिंह ने धन्यवाद् ज्ञापन करते हुए कहा कि शहरी क्षेत्र में जनसंख्या वृद्धि के कारण स्वास्थ्य सम्बन्धी सेवाएं विशेषकर परिवार नियोजन के बारे में काम करने की बहुत जरुरत है, जिससे शहर के मलिन बस्तियों के रहिवासियों की जरूरतों को पूरा किया जा सके।
कार्यशाला में गणमान्य जनों में डीआरसीएचओ डॉ सेलिना टुडू, एनएचएम से जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रदीप कुमार सिन्हा, स्टेट एनयूएचएम सेल से विकास राठौर, डिस्ट्रिक्ट लिटरेसी अफसर डॉ एनपी सिंह, सीयूएचएम बिश्व रंजन, डिस्ट्रिक्ट सुपरिंटेंडेंट डॉ संजय कुमार, डिस्ट्रिक्ट ऑब्स एंड गायने सोसाइटी की प्रेसिडेंट डॉ निवेदिता, नगर निगम कार्यपालक पदाधिकारी चास छविबाला बारला,आदि।
बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रीना गुप्ता, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक, जिला सिविल सर्जन कार्यालय से जिला ड्रग इंस्पेक्टर, विभिन्न शहरी स्वास्थ्य केन्द्रों के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, बीपीएम, बोकारो जनरल अस्पताल से चीफ़ कंसलटेंट, जिला समाज कल्याण से सीडीपीओ, नगर निगम से नगर प्रबंधक, जिला डेटा प्रबंधक, सदर हॉस्पिटल की परिवार नियोजन सलाहकार और स्वयं सेवी संस्था एफपीएआई गोमियां और जननी के सदस्य उपस्थित होकर कार्यशाला में भागीदारी निभायी।
198 total views, 1 views today