प्रहरी संवाददाता/मुजफ्फरपुर (बिहार)। मुजफ्फरपुर जिला (Muzaffarpur district) के हद में रम्भा चौक कन्हौली बिष्णुदत्त में 29 मई की संध्या राधाकृष्ण महावीर मंदिर निर्माण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता स्थानीय समाजसेवी अनिल कुमार अनल ने की।
आयोजित बैठक में समिति के सदस्यों के अलावा कई धार्मिक संगठनों से जुड़े साथी व बड़ी संख्या में ग्रामीण रहिवासी उपस्थित हुए। इस अवसर पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि गीता ज्ञान प्रदाता एवं प्रेम के प्रतीक भगवान राधाकृष्ण का एक भी मंदिर गांव में अथवा इर्दगिर्द में नहीं है। यहां मंदिर निर्माण किया जाना चाहिये।
अगली बैठक शीघ्र आयोजित कर निर्माण से संबंधित कार्य आगे बढ़ाने हेतु जन सहयोग के लिये लोगों से अपील की जाएगी।
इस अवसर पर कोषाध्यक्ष शशि रंजन कर्ण, नवीन सिद्धार्थ, संजय रजक, प्रवीण कुमार सिंह, संजीव श्रीवास्तव, आदि।
सुनील कुमार, पिंटु यादव, रामलला यादव, मुन्ना साह, सोनु साह, जिमदार राय, जितेंद्र प्रभाकर सहित अन्य लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त किये। उक्त जानकारी राधाकृष्ण महावीर मंदिर निर्माण समिति
के अनिल कुमार अनल ने दी।
264 total views, 1 views today