बैठक में धूमधाम से दुर्गा पूजा मनाने का लिया गया निर्णय
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाने को लेकर 19 सितंबर की संध्या बोकारो जिला के हद में कथारा चार नंबर दुर्गा मंडप प्रांगण में बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता संयुक्त रूप से प्रोफेसर श्याम नंदन मंडल व् बिजय यादव जबकि संचालन युवा विजय यादव ने किया।
आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कथारा चार नंबर दुर्गा पूजा कमिटी के सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि यहां की दुर्गा पूजा व्यवस्था तथा भव्यता बेरमो कोयलांचल में अहम स्थान रखता आ रहा है। कहा कि लंबे समय से यहां पूजा होता रहा है। उन्होंने कहा कि बड़े आयोजन के लिए बड़ा सहयोग की जरूरत होता है।
पूर्व में क्षेत्र के कई अधिकारियों ने बढ़ चढ़कर सहयोग किया है, जिसके कारण दुर्गा पूजा के आयोजन में हम सभी सफल रहे हैं। सिंह ने कहा कि वर्तमान में कथारा कोलियरी से कोयला उत्पादन नहीं होने के कारण संभवतः सहयोग राशि उपार्जन में परेशानी संभव है। ऐसे में पूजा कमिटी के तमाम पदाधिकारियों तथा सदस्यों की भूमिका अहम होगी।
कहा कि कमिटी जीतना ज्यादा सक्रिय रहेगा उतना अधिक सहयोग प्राप्त होगा। हालांकि, उन्होंने कहा कि इस बार सीसीएल कर्मियों के सहयोग राशि में बढ़ोत्तरी की गयी है। बावजूद इसके उन्हें पूर्ण विश्वास है कि इससे भी बढ़कर कई गणमान्य इसमें सहयोग करेंगे। उन्होंने कमिटी से ज्यादा से ज्यादा रहिवासियों के घरों तक कम समय में सहयोग राशि की रशीद पहुंचाने का आग्रह किया।
पूजा कमिटी कोषाध्यक्ष सीएस प्रसाद ने कहा कि धर्म और कर्म हर इंसान के लिए जरूरी है। पहले वाले बैठक में टेंट, बाजा, लाइट, मूर्ति के विषय में विस्तार रूप से निर्णय ले लिया गया था। इस वर्ष 20 तारीख से चंदा को लेकर कॉलोनी और गांव में धन संग्रह किया जाएगा, ताकि पूजा को भव्यता दी जा सके। अध्यक्षता कर रहे प्रो. श्याम नंदन मंडल, बिजय यादव, एम एन सिंह, वेदब्यास चौबे, देवाशीष आस आदि ने दुर्गा पूजा के सफल आयोजन को लेकर हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
मौके पर अजय कुमार सिंह, वेदव्यास चौबे, श्याम नंदन मंडल, चन्द्रशेखर प्रसाद, पवन कुमार सिंह, एम एन सिंह , डॉ सर्जन चौधरी, विजय कुमार यादव, गुप्तेश्वर पांडेय, संतोष सिन्हा, सुजीत मिश्रा, देवाशीष आस, नागेश्वर नोनिया, सुरेश ठाकुर, संतोष राम गोंड, मास्टर आनंद प्रसाद, कुँअर प्रताप सिंह, विजय नायक, भीखम, बिन्देश्वरी नोनिया, हीरालाल गुप्ता, आदि।
रवि चौहान, बिंदु चन्द हेम्ब्रम, प्रमोद यादव, विजय चौहान, सुरेश महतो, प्रदीप यादव, आयुष कुमार, भरत प्रसाद मेहता, अश्वनी पांडेय, अर्जुन चौहान, विश्वनाथ चौहान, तालेश्वर ठाकुर, शशि कुमार, संतोष राम गौड़, देवेंद्र यादव, श्रीकांत मिश्रा, सत्येंद्र कुमार दास सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे।
135 total views, 1 views today