ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट स्थित अधिवक्ता लिपिक संघ के वरीय सदस्य प्रसिद्ध कटरियार के निधन पर तेनुघाट अधिवक्ता लिपिक संघ के वरीय सदस्य शांति शर्मा की अध्यक्षता में एक शोक सभा का आयोजन किया गया।
शोक सभा 25 मार्च को अधिवक्ता संघ भवन में आयोजित की गई l
इस अवसर पर आयोजित शोक सभा को संबोधित करते हुए संघ के महासचिव सत्येंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि दिवंगत प्रसिद्ध कटरियार जो गिरिडीह व्यवहार न्यायालय में अधिवक्ता लिपिक का कार्य करते थे। वे वर्ष 1981 से तेनुघाट में कार्य कर रहे थे।
पिछले कुछ दिनों से वे बीमार थे। जिनका इलाज के दौरान रांची में मेदांता अस्पताल में बीते 24 मार्च को निधन हो गया। वे अपने पीछे अपनी पत्नी रमा देवी, एक पुत्र संतोष कटरियार, चार पुत्री सहित नाती, पोता व् भरा पुरा परिवार छोड़ कर गए हैं।
इस अवसर पर उपस्थित सभी गणमान्य जनों ने दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की। शोक सभा में रतन कुमार सिन्हा, मदन नायक, लाला यादव, मंटू राम, सिमोन राज, पंकज सिंह, लालू यादव, अरविंद कुमार, अयूब अंसारी सहित लिपिक संघ के सदस्य गण मौजूद थे।
149 total views, 1 views today