ओपी पुलिस ने रंगे हाथ चोर को पकड़ कर भेजा सलाखों के पीछे

चोर की निशानदेही पर बाईक, ऑक्सीजन सिलेंडर, गैस कटर तथा गैस सिलेंडर बरामद

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। आए दिन बोकारो जिला के हद में कथारा ओपी क्षेत्र के सीपीपी, कथारा कोलियरी व वाशरी क्षेत्र में हो रहे लोहा चोरी का उदभेदन करने का दावा ओपी पुलिस ने किया है। पुलिस ने लोहा चोरी करते एक चोर को रंगे हाथ पकड़ कर जेल भेज दिया है। पकड़े गये चोर की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी का लोहा, पीतल, बाईक, ऑक्सीजन सिलेंडर, गैस कटर तथा गैस सिलेंडर बरामद किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 21 सितंबर की देर संध्या गुप्त सूचना के आधार पर कथारा ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह, सहायक अवर निरीक्षक एनके पाठक सहित वाशरी के सुरक्षा दल द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी की गयी। छापेमारी के क्रम में कथारा वाशरी प्लांट आरएलबी सेक्शन के समीप लोहा चोरी करता एक आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा जबकि अन्य पांच छह की संख्या में चोर अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे।

ओपी प्रभारी सिंह के अनुसार पकड़ा गया लोहा चोर झिरकी निवासी अरशद अंसारी का 36 वर्षीय पुत्र अनुल अंसारी उर्फ ऐनुल अंसारी उर्फ मिस्टर बताया जाता है। गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने एक हीरो स्प्लेंडर प्लस बाईक क्रमांक-JH01DS/0223 सहित चोरी का लगभग 30 किलोग्राम लोहा व अन्य बरामद किया गया है।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर चोरी के लिए काम आनेवाला एक ऑक्सीजन सिलेंडर एक गैस कटर तथा एक 5 लीटर का गैस सिलेंडर को कथारा कोलियरी कैंटीन के पीछे जंगल में छुपा कर रखे गए सामग्री को पुलिस ने बरामद किया है।

इस संबंध में कथारा वाशरी सुरक्षा विभाग के शिकायत पर गोमियां थाना (कथारा ओपी) में कांड क्रमांक-86/ 23 भादवि की धारा 379, 411, 461 तथा 34 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी मिस्टर को गिरफ्तार कर 22 सितंबर को तेनुघाट जेल भेज दिया। ओपी प्रभारी सिंह के अनुसार जल्द ही पुलिस इस कांड में शामिल अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजने का काम करेगी।

 125 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *