एस. पी. सक्सेना/पटना (बिहार)। सामयिक परिवेश पत्रिका के प्रधान संपादक ममता मेहरोत्रा के निर्देश पर 24 मार्च की संध्या पत्रिका के राष्ट्रीय संपादक मंडल, मीडिया प्रभारी दल एवं संचालन समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में कंचन उपाध्याय द्वारा अपनी मधुर आवाज में माँ सरस्वती की वंदना प्रस्तुत की गई और प्रतिभा जैन द्वारा सुंदर स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
ऑनलाइन बैठक में स्वागत भाषण दीपांशु पांडेय ने प्रस्तुत किया व पत्रिका के संपादक श्याम कुंवर भारती ने अपनी बात रखते हुए सभी सदस्यों को महत्वपूर्ण जानकारी दी।
आयोजित बैठक में प्रधान संपादक ममता मेहरोत्रा, संपादक श्याम कुँवर भारती की गरिमामयी उपस्थिति रही। सामयिक परिवेश पत्रिका के विभिन्न पटलों पर संपन्न साहित्यिक कार्यक्रमों का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया और बिहार की राजधानी पटना में संपन्न सामयिक परिवेश की वर्षगाँठ के भव्य व सफल आयोजन की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर सामयिक परिवेश द्वारा किये जा रहे मानवीय संवेदना के कल्याण कार्यक्रम जैसे असहाय, बिमार लोगों को इलाज, भोजन व्यवस्था, मूक पशुओं के देखभाल के लिए उचित सहयोग जैसे कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी, आदि।
तकनीकी सहयोगियों के मोबाइल रिचार्ज कराने, साहित्यकारों को उचित पारिश्रमिक सहित राष्ट्रीय मंच उपलब्ध कराने, पुस्तक प्रकाशन कराने, पढ़ने लिखने वाले सदस्यों को स्कॉलरशिप प्रदान कराने जैसी कार्ययोजनाओं की जानकारी दी गई।
साथ हीं कोरोना विशेषांक ई पत्रिका की जानकारी के साथ पत्रिका संपादन के लिए संपादक मंडल को गंभीर प्रयास करने का अनुरोध किया गया। सभी सदस्यों को अपनी अपनी संचालन समिति को सक्रिय करने को कहा गया।
यहां छत्तीसगढ़ अध्याय की तरह सभी पटलों पर रचनाओं की समीक्षा व कार्यक्रम आयोजित करने का सुझाव दिया गया। सामयिक परिवेश से जुड़े सदस्यों की क्रियाशीलता व संस्था के साथ भागीदारी को बढ़ाने के लिए सदस्यता शुल्क अंशदान के प्रस्ताव पर सभी उपस्थित सदस्यों की रायशुमारी ली गई। कार्यक्रम का सफल संचालन स्नेहलता पांडेय द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में अंजनी कुमार, सत्येंद्र शर्मा, सरोज कमल, संतोष तोषनीवाल, रीमा महेंद्र ठाकुर, रजनी, सरोज साव, प्रियंका साव, दीपांशु पांडेय, ओम, ललिता कश्यप, मीना परिहार, गरिमा त्यागी, हरजीत समेत अनेक लोगों ने अपने अपने विचार रखे। साथ ही बैठक में अनेक लोग उपस्थित रहे।
253 total views, 1 views today