एस. पी. सक्सेना/पटना (बिहार)। मकस कहानिका ऑनलाइन मंच पर बीते 14 नवंबर की रात्रि मकस कहानिका राष्ट्रीय हिंदी पत्रिका की उप-सूचना प्रभारी कवियित्री शिखा गोस्वामी के जन्मदिन के अवसर पर संस्था के मध्यप्रदेश अध्याय द्वारा ऑनलाइन कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कवि जुगेश चंद्र दास ने श्रीगणेश और मां शारदे का छायाचित्र प्रतिस्थापित किया। छायाचित्र पर माल्यार्पण कर मकस कहानिका के प्रधान संपादक श्याम कुंवर भारती ने दीप प्रज्वलित किया।
इस अवसर पर सर्वप्रथम रुपा कुमारी ने अपनी सुरीली आवाज में गणेश वंदना गाकर कार्यक्रम का श्रीगणेश किया। तत्पश्चात संतोष श्रीवास्तव “विद्याथी” ने अपनी आवाज में सरस्वती मां की वंदना गाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इसके पश्चात प्रधान संपादक श्याम कुंवर भारती ने देवी गीत की प्रस्तुति कर भक्तिमय वातावरण निर्मित कर दिया। डॉ. सुषमा विरेंद्र खरे ने स्वागत गीत गाकर मुख्य अतिथि जुगेश चंद्र दास, विशिष्ट अतिथि सुधीर श्रीवास्तव, सभा अध्यक्ष भारती का स्वागत किया।
कार्यक्रम में प्रतिभा जैन ने स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए मुख्य अतिथि, विशिष्ठ अतिथि और सभा अध्यक्ष का स्वागत किया। मुख्य अतिथि, विशिष्ठ अतिथि और सभा अध्यक्ष ने बाल दिवस एवं शिखा को जन्मदिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए शानदार उद्बोधन प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि ने साहित्य और साहित्यकारों के कर्तव्य का वर्णन किया।
विशिष्ट ने बधाई, अभिनन्दन के साथ सारगर्भित ह्दय का भाव व्यक्त किया। सभा अध्यक्ष एवं मकस कहानिका के प्रधान संपादक भारती ने शिखा को बधाई देते हुए अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर अपना पक्ष रखा।
सभी को मिलजुलकर कार्य करने को प्रेरित किया और कहा कि हाल ही में सम्पन्न हुए मैहर (मध्य प्रदेश) कवि सम्मेलन के पश्चात अब इंदौर, उज्जैन, राँची और दिल्ली में ऑफलाइन कवि सम्मेलन आयोजित करने की योजना बन रही हैं। कहा कि सभी राज्यो के पटल पर ऑनलाइन कवि सम्मेलन भी समय-समय पर आयोजित किया जाता है।
लघुकथा साझा संकलन की पुस्तक प्रकाशित होने वाली हैं, जिसका विमोचन भी जल्द किया जायेगा। उनकी स्वयं की तीन कहानी संग्रह पुस्तकें भी प्रकाशित होने वाली हैं।
मकस कहानिका पत्रिका की डिजिटल एवं हार्ड कॉपी भी उपलब्ध कराई जाएगी एवं सोशल मिडिया के यूट्यूब चैंनल के जरिये प्रतियोगिता भी कराई जाएगी, जिसमें विजेताओं को पुरस्कार राशि दी जायेगी। इन्ही सारी मुख्य बातों का उल्लेख उन्होंने अपने भाषण में किया।
कार्यक्रम में कविता रॉय ने अपनी मधुर वाणी से मंच का संचालन कर कार्यक्रम में शमां बांधे रखा। यहां 30 से अधिक कवियों एवं कवयित्रियों ने जम कर काव्य रंग बिखेरे।
जिसमें मुख्य रूप से शिवा सिंघल, ममता श्रवण अग्रवाल, पुष्पा मिश्रा आनंद, शशि जैसवार, आशा झा सखी, संतोष श्रीवास्तव “विद्यार्थी”, उमेश नाग, नरेन्द्र वैष्णव “शक्ति”, पंकज त्रिपाठी “मकरन्द”, रामनिवास तिवारी, आशु कवि जुगेश चंद्र दास, सुधीर श्रीवास्तव, श्याम कुंवार भारती, रजनी प्रभा, संतोष तोषनीवाल, स्नेहलता स्नेह, कविता रॉय, विभा तिवारी, आदि।
प्रतिभा जैन, प्रियंका साव, मीना, शिशिर देसाई, रुपा कुमारी, रेखा कापसे “कुमुद”, मदन श्रीवास्तव, अमरनाथ सोनी अमर, प्रो डॉ राजेश ठाकुर, मीना अग्रवाल, ओमकार साहू मृदुल, दीपक शर्मा दीप, रजनी कटारे आदि ने अपनी अपनी काव्य प्रस्तुति से शिखा गोस्वामी को कविता के जरिये जन्मदिन का बधाई, आदि।
स्नेह एवं अनगिनत आशीर्वाद देकर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम देर रात 12 बजे तक चला। अंत में शिखा गोस्वामी ने सभी अतिथियों, कवियों एवं कवयित्रियों का आभार धन्यवाद व्यक्त कर कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।
215 total views, 1 views today