हत्या के चौथे दिन बेरमो पुलिस ने किया मामले का उद्भेदन

प्रेमी के संग मिलकर पत्नी ने करायी थी पति की हत्या-एसडीपीओ

प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बेरमो पुलिस (Bermo Police) ने हत्या के चार दिन के भीतर मामले का उदभेदन करने का दावा किया है।

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बेरमो के एसडीपीओ सतीश चंद्र झा (SDPO Satish Chandra Jha) ने 5 मार्च को बेरमो थाना परिसर में पत्रकारों को बताया कि बीते एक मार्च को गांधीनगर थाना क्षेत्र में हुई हत्या मामले में पुलिस अधीक्षक बोकारो के निर्देश पर बेरमो (गांधीनगर) थाना कांड संख्या 30/22 भादवि की धारा 302/201 के अनुसंधान एवं उद्भेदन हेतु एक टीम का गठन किया गया। जिसका नेतृत्व गाँधीनगर थाना प्रभारी कर रहे थे।

जिसमें अप्रार्थमिक अभियुक्त करण कुमार (उम्र करीब 27 वर्ष) पिता स्वर्गीय महेश डोम, डीवीसी बेरमो माइंस गुलजार मोहल्ला थाना गांधीनगर, विनोद भुईया उर्फ चरका (उम्र करीब 25 वर्ष) पिता स्वर्गीय विदेशी भुईयां रामनगर गणेश मंडप थाना बेरमो, आदि।

राहुल कुमार ठाकुर (उम्र करीब 26 वर्ष) पिता दशरथ ठाकुर डीवीसी बेरमो माइंस चनचनी थाना गाँधीनगर तथा मृतक की पत्नी रेणुका देवी (उम्र करीब 30 वर्ष) पति मंजीत उर्फ मंशा पता सुभाषनगर क्वार्टर नंबर टीबी/74 थाना बेरमो सभी जिला बोकारो को गिरफ्तार किया गया।

एसडीपीओ झा ने बताया कि पूछताछ एवं अनुसंधान के क्रम में खुलासा हुआ कि मृतक की पत्नी रेणुका देवी का करण कुमार के साथ कई सालों से प्रेम प्रसंग था। पत्नी और उसके प्रेमी करण कुमार ने मृतक मनजीत कुमार उर्फ मनसा को मारने की साजिश किए थे। घटना के दिन करण कुमार ने ही मनजीत कुमार उर्फ मंशा को बहला-फुसलाकर बेरमो सीम स्थित डीवीसी ग्राउंड ले गया था।

जहां करण कुमार ने अपने भाई राजू कुमार और अपने मित्र राहुल ठाकुर एवं विनोद भैया उर्फ चरका के साथ मिलकर योजना के अनुसार रंजीत कुमार उर्फ मनसा का हत्या कर दिया। इसके बाद अंधेरा होने का इंतजार करने लगे। अंधेरा होते ही मनजीत कुमार उर्फ मनसा के मोटरसाइकिल से थोड़ी दूर जाकर मैगजीन के पास मुख्य सड़क पर दुर्घटना दिखाने का प्रयास किया गया।

यह बात सभी चारों अभियुक्तों ने अपने अपने स्वीकृत बयान में स्वीकार किया है। उन्होंने बताया कि रेडमी कंपनी का मोबाइल करण कुमार के पास से बरामद किया गया। वीवो कंपनी का मोबाइल रेणुका देवी के पास से बरामद किया गया।

टीम में शामिल थाना प्रभारी गांधीनगर अनूप कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक सुभाष कुमार पासवान बेरमो थाना, मुस्ताक आलम बेरमो थाना, गुलशन कुमार बेरमो थाना, संदीप कुजूर गांधीनगर थाना, संजय कुमार सिंह गांधीनगर थाना, उपेंद्र नाथ सोरेन गांधीनगर थाना, पंकज कुमार भारद्वाज बेरमो थाना, पवन कुमार सिंह गांधीनगर रिजर्व गार्ड आरक्षी गोपाल कुमार महतो, गांधीनगर रिजर्व गार्ड आदि शामिल थे।

 215 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *