प्रहरी संवाददाता/बोकारो। जिला मुख्यालय के समीप बोकारो के सेक्टर 2ए के आवास क्रमांक-3- 040 में एक वृद्ध महिला का बाथरूम में गिरा हुआ शव सड़ा गला अवस्था में मिला है। सूचना पाकर पुलिस पहुंचकर मामले की तहकीकात में जुट गयी है।
प्रत्यक्षदर्शीयों के अनुसार उक्त शव करीब 4-5 दिन पुराना प्रतीत होता है। देखने से ऐसा लगता है कि महिला बाथरूम में गिर गई जो दुबारा उठ नहीं पाई। जिस कारण बाथरूम में ही उसकी मृत्यु हो गई। आसपास के रहिवासियों से पूछ ताछ में पता चला कि महिला अपने उक्त क्वार्टर में अकेले रहती थी।
उसका एक बेटा भी है जो बोकारो स्टील लिमिटेड (Bokaro Steel Limited) में नौकरी करता है, किन्तु वह कहीं अलग रहता है। उसका नाम पता नहीं चल पाया है। समाचार प्रेषण तक पुलिस शव को नहीं उठा पायी है। बताया जाता है कि दिन होते ही शव को विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए निष्पादित करने की प्रक्रिया की जाएगी।
482 total views, 1 views today