एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में मोहीउद्दीननगर प्रखंड के करीमनगर पंचायत के मुखिया प्रत्याशी के पद पर 22 नवंबर को अपने समर्थकों के साथ चर्चित समाजसेविका नीलम देवी (Nilam Devi) ने अपना अपना पर्चा भरा। मौके पर रमेश कुमार राम, विश्वनाथ राम, सैयद हुसैन, मो. फरीद, मो. निसार, रश्मिबाला, सोनी कुमारी आदि उपस्थित थे।
नामांकन के बाद अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए मुखिया उम्मीदवार नीलम देवी ने कहा कि वे पहले से समाजसेवा करती रही हैं। यह चुनाव वे अपने लिए नहीं और आगे बढ़कर समाज की सेवा करने के लिए लड़ रही हैं।
उन्होंने कहा कि वे पहले से महिलाओं की मान- सम्मान, विकास के लिए संघर्षरत रही है। मोहीउद्दीननगर के सभी मतदाता उन्हें चुनाव जीताकर उनके हाथ को मजबूत करें, ताकि दलित- गरीब-पिछड़ों- अल्पसंख्यकों समेत आम -अवाम के हित के लिए संघर्ष तेज हो सके।
उन्होंने कहा कि वे अपने मन से नहीं बल्कि समाज के साथ मिल बैठकर विकास योजनाओं का क्रियान्वयन करेंगी। मौके पर उपस्थित प्रो. उमेश कुमार, भाकपा माले नेता कॉमरेड सुरेन्द्र प्रसाद सिंह आदि ने नीलम देवी को अपार मतों से जीताकर करीमनगर में इतिहास रचने की अपील की।
251 total views, 1 views today