प्रहरी संवाददाता/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला (West Singhbhum district) के हद में बड़ाजामदा निवासी पूर्व जिला पार्षद शंभू पासवान ने बताया कि महज 2 वोटों से जिला पार्षद प्रत्याशी मनीषा कुमारी के हार की घोषणा वैगर पुर्न मतगणना के चुनाव पर्यवेक्षक पदाधिकारी द्वारा किया जाना हर दृष्टिकोण से लोकतंत्र के साथ मजाक है।
इस मामले में 29 मई को गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए पासवान ने कहा कि प्रत्याशी मनीषा कुमारी के द्वारा पुर्न मतगणना हेतु चुनाव आयोग झारखंड सरकार (Jharkhand government) को ज्ञापन सौंपा गया है। जिससे पूर्ण मतगणना की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। दुबारा मतगणना से ही संतोषजनक निर्णय लिया जाएगा।
इस संदर्भ में पूर्व जिला पार्षद शंभू पासवान ने बताया कि राजनीति से प्रेरित होकर वगैर दुबारा वोटों के काउंटिंग किए जीत – हार का फैसला किया गया है। जिसके लिए उच्च स्तरीय जाँच का प्रयास किया जा रहा है। पासवान ने बताया कि पूर्ण मतगणना का आदेश प्रशासन (Administration) द्वारा नही दिया जाना, लोकतंत्र के साथ मजाक करना है।
490 total views, 1 views today