अगला दो वर्ष बीएंडके क्षेत्र के लिए अहम है-मोहंती

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। अगले दो वर्ष बीएंडके क्षेत्र के लिए अहम होगा। क्षेत्र में कोयला उत्पादन को लेकर एक क्रांतिकारी बदलाव होने की आशा है। क्षेत्र में दो कोल हेंडलिंग प्लांट (सीएचपी) सहित रीजनल सब स्टेशन स्थापित होने से कोयला उत्पादन एवं संप्रेषण में ऐतिहासिक वृद्धि होने की संभावना है।

उक्त बातें बोकारो जिला के हद में सीसीएल के बीएंडके मुख्यालय करगली स्थित अपने कार्यालय कक्ष में 11 जनवरी को एक भेंट में नव पदोन्नत महाप्रबंधक विद्युत एवं यांत्रिकी जी मोहंती ने कही।

उन्होंने कहा कि अगला दो वर्ष बीएंडके क्षेत्र के लिए अहम होगा। यहां दो नए सीएचपी लगाये जाएंगे। क्षेत्र के कोनार परियोजना से 50 लाख टन तथा कारो परियोजना से 75 लाख टन प्रतिवर्ष कोयला उत्पादन करने का लक्ष्य है। इसके लिए यहां दो सीएचपी लगेंगे।

उन्होंने बताया कि बंद करगली वाशरी को हटाकर तथा करगली बाजार शिफ्टिंग प्रक्रिया को पूरा करने से कोयले का उत्पादन में ऐतिहासिक वृद्धि होगी। इसलिए यहां दो सीएचपी लगाए जाएंगे। जिसमें आधुनिक तकनीक से कोयला निस्तारण किया जाएगा, जिससे वातावरण प्रदूषण की समस्या उत्पन्न ना हो।

मशीनों का अधिकाधिक उपयोग, बिजली की खपत में कमी कंपनी का मुख्य लक्ष्य होगा। इसके अलावा सोलर प्लांट लगाए जाएंगे। ऑटोमेटिक रैक लोडिंग पद्धति से प्रति घंटा एक रैक यानी प्रति 1 मिनट एक बैगन लोडिंग संभव हो सकेगा। इससे कंपनी को बेतहाशा लाभ होगा और क्षेत्र का नजारा ही कुछ और होगा।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या आज कंपनी आवासों पर अवैध कब्जा और अवैध कनेक्शन है। इसके कारण आज हमारे कर्मी, अधिकारी को आवास उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। इस समस्या समाधान के लिए नए आवास निर्माण करने तथा पुराने आवास को हटाने की योजना है।

उन्होंने कहा कि विद्युत क्षेत्र में भी बहुत से परिवर्तन की संभावना। यहां दो रीजनल सब स्टेशन, दो सीएचपी तथा एक सोलर प्लांट लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के मुखिया महाप्रबंधक एम कोटेश्वर राव काफी ऊर्जावान हैं। उनके देखरेख में क्षेत्र अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

 178 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *