कोर्ट में पेशी के बाद हनीप्रीत 6 दिन की रिमांड पर

नई दिल्ली। गुरमीत राम रहीम की करीबी हनीप्रीत को पंचकूला की सीजएम कोर्ट ने 6 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है। पुलिस ने हनीप्रीत का 14 दिन का रिमांड मांगा था। बता दें कि एसआईटी ने मंगलवार को हनीप्रीत को जीरकपुर-पटियाला रोड से गिरफ्तार किया था। आज उसे पंचकूला कोर्ट में पेश किया गया था।

बता दें कि हनीप्रीत पर बीते 25 अगस्त को डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद कोर्ट परिसर से उन्हें भगाने की साजिश करने का आरोप है। कोर्ट में पेशी के दौरान हनीप्रीत हाथ जोड़ कर खड़ी रही। इस दौरान हनीप्रीत कई बार रोई। हनीप्रीत के साथ उसकी सहेली सुखदीप को भी 6 दिनों की पुलिस रिमांड में भेजा गया है।

बताते चलें कि हनीप्रीत के साथ उसकी सहेली सुखदीप को भी हिरासत में लिया गया था। मंगलवार को देर रात पुलिस पूछताछ के दौरान हनीप्रीत कई सवालों पर चुप रही। उसने बस इतना बताया कि उसकी सहेली सुखदीप ने उसे बठिंडा में छिपा रखा था। बता दें कि सुखदीप खुद भी डेरा समर्थक है।

पुलिस ने दलील दी कि 25 अगस्त को हनीप्रीत के पास मोबाइल था। फरारी के दौरान भी वो मोबाइल साथ रहा। उस मोबाइल को बरामद करने के लिए रिमांड चाहिए। वहीं हनीप्रीत के वकील एस के गर्ग नरवाना ने दलील पर बहस करते हुए कहा कि हनीप्रीत पर राजद्रोह का केस भी नहीं बनता।

वकील ने रिमांड का भी विरोध किया और खुलकर बहस की। वकील ने कहा कि हनीप्रीत एक महिला है और उसका कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड भी नहीं है। फिर दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद जज ने हनीप्रीत को रिमांड पर भेज दिया। पेशी के दौरान हनीप्रीत के दिल्ली वाले वकील प्रदीप आर्य भी मौजूद रहे। हनीप्रीत की बहन भी मौजूद थीं।

गौरतलब है कि ह​रियाणा पुलिस ने हनीप्रीत को मंगलवार दोपहर बाद करीब तीन बजे जीरकपुर से दो किलोमीटर दूर जीरकपुर-पटियाला रोड पर एक गुरुद्वारे के पास स्थित रिजॉर्ट के बाहर से गिरफ्तार किया। हनीप्रीत इनोवा कार में सवार होकर पटियाला की तरफ जा रही थी।

जानकारी के मुताबिक, लगभग 2:45 बजे डीसीपी कार्यालय में एक मैसेज आया और एसीपी मुकेश मल्होत्रा पुलिसकर्मियों के साथ जीरकपुर की तरफ निकल पड़े। तीन बजकर दस मिनट पर पुलिस कमिश्नर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हनीप्रीत की गिरफ्तारी की सूचना दी। इस तरह 38 दिन से फरार हनीप्रीत को पुलिस ने 15 मिनट में दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद हनीप्रीत को चंडीमंदिर थाने ले जाया गया।

हनीप्रीत को गिरफ्तार करते ही पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू कर दी। सूत्रों के मुताबिक, देर रात साढ़े 3 बजे तक पुलिस हनीप्रीत से सवाल पूछती रही। देर रात ही उसकाऔर उसके साथ पकड़ी गई महिला का मेडिकल कराया गया, लेकिन इस दौरान हनीप्रीत रोती रही। हनीप्रीत से एसआईटी, पुलिस आयुक्त पंचकूला एएस चावला, आईजी ममता सिंह सहित अनेक वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने हनीप्रीत से पूछताछ की।

 341 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *