ऑटो-टैक्सी-स्कूल बस वालों की शामत
20 दिनों में 5 हजार मामलों पर कार्रवाई
मुंबई। महज 20 दिनों में करीब 5000 हजार मामलों पर कार्रवाई करने वाली सुमननगर ट्रैफिक पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी बालकृष्ण माने ने हाल ही में यहां की कमान संभाली है। यहां की कमान संभालते ही उन्होंने ट्रैफिक पुलिस के दो विशेष दस्तों का गठन किया है। इनमें पहला स्पेशल एक्शन ऑन ऑटो रिक्शा एंड टैक्सी फोर एलटीटी और दूसरा स्पेशल ऑन ड्राईव के नाम से जाना जाता है। इस दस्ते में सुमननगर ट्रैफिक पुलिस के यंगेस्ट जवानों को रखा गया है। ताकि ट्रैफिक पुलिस के इस अभियान को बखूबी अंजाम दिया जा सके।
मिली जानकारी के मुताबिक करीब दो माह पूर्व सुमननगर ट्रैफिक पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी बालकृष्ण माने ने यहां की कमान संभाली है। इस दौरान उन्होंने अपने पुलिस स्टेशन की हद का जायजा लेने के बाद स्पेशल एक्शन ऑन ऑटो रिक्शा एन्ड टैक्सी फोर एलटीटी और दूसरा स्पेशल ऑन ड्राईव के नाम से दो दस्तों का गठन किया। इन दस्तों ने महज 20 दिनों में करीब 5000 हजार विभिन्न मामलों में कार्रवाई की है। अगस्त 2018 में यह आंकड़ा 5 हजार के आस-पास था।
इस तरह की कार्रवाई से यात्रियों को सुरक्षा सहित सुविधाएं मिलती है। वहीं दूसरी तरफ राज्य सरकार के खजाने को भी लाभ होता है। जनता व यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए माने ने कुर्ला के लोकमान्य तिलक टर्मिनल पर ऑटो रिक्शा और टैक्सी चालकों की धांधली व मनमानी पर पूरी तरह लगाम कस दिया है। वहीं कुर्ला पूर्व रेलवे स्टेशन पर मनमानी तरीके से ऑटो रिक्शा व टैक्सियों को खड़ी करने व यात्रियों को लूटने वालों पर कार्रवाई तेज कर दी है। जिसका नतीजा अब सामने आ रहा है।
स्पेशल ड्राइव से क्यों परेशान हैं चालक
मौजूदा समय में वरिष्ठ अधिकारी माने के मार्ग दर्शन में 1 सितंबर से चल रहे स्पेशल एक्शन ऑन ऑटो एंड टैक्सी के तहत चालकों से वाहनों के कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस, बैच, यूनिफॉर्म, पार्किंग, नो पार्किंग जोन और रांग साइड ड्राइव आदि पर अधिक जोर दिया जा रहा है।
इस कार्रवाई में पुलिस द्वारा तीन ऑटो रिक्शा को जब्त किया गया है। इसके अलावा ऑटो टैक्सी वालों द्वारा यात्रियों को गंतव्य तक ले जाने से इंकार करने वाले चालकों पर भी जोरदार कार्रवाई की जा रही है। माने ने बताया की मौजूदा समय में सुमन नगर ट्रैफिक पुलिस की हद में चलने वाले ऑटो रिक्शा व टैक्सी के अलावा अन्य वाहनों पर भी नजर रखी जा रही है।
उन्होंने बताया कि अनुशासन प्रिय चालकों को इस ड्राइव से कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन जो चालक नियमों का पालन नहीं करते उनके लिए हमारी मुहिम परेशानियों का सबब बन गया है। माने ने बताया कि सुमन नगर ट्रैफिक पुलिस के इस ड्राइव में पीएसआई जयसिंग जाधव, एपीआई राजेंद्र सोहनी, भाउसाहेब इंगले और पुलिस नाईक जाधव आदि ने अहम भूमिका निभा रहे हैं। उपरोक्त अधिकारियों ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय के नियमों का उल्लंघन करने वाले निजी वाहन चलाने वालों के साथ-साथ दो पहिया चालकों पर भी हमारी नजर है। इस कड़ी में दिलचस्प बात यह है कि भाउसाहेब इंगले ने हाल के चार दिनों में यातायात के विभिन्न नियमों के तहत करीब 278 मामलों में कारईवाई की है।
निजी स्कूल बसों पर शिकंजा
मुंबई सहित चेंबूर की हद में अवैध रूप से चल रही छोटी स्कूल बसों पर सख्त कार्रवाई करने का संकेत सुमननगर ट्रैफिक पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी माने ने दिया है। उन्होंने कहा है कि नियमों से हटकर चलने वाली निजी स्कूल बसों के दस्तावेजों, सीटों की क्षमता व छात्रों की संख्या गिनी जाएगी।
माने ने कहा की विभिन्न समाजसेवकों द्वारा उन्हें शिकायत मिली है कि निजी स्कूल बसों में मासूम छात्रों को भेंड-बकरियों की तरह ठूंस-ठूंस कर बैठाया जाता है। ऐसे निजी बस संचालकों के लिए बुरी खबर है। वाहन सीज हो सकते हैं। चूंकि सुप्रीम कोर्ट ने वाहन बनाने वाली कंपनियों को भी स्कूल बस से सबंधित दिशा निर्देश दिए हैं।
434 total views, 1 views today