मुश्ताक खान/ मुंबई। हिंदु हृदय सम्राट स्वर्गीय बाला साहेब ठाकरे की याद में शिवसेना विधायक मंगेश कुडालकर द्वारा नेहरूनगर में मुफ्त चिकित्सा शिविर का भव्य आयोजन किया गया। इस शिविर में फोर्टिस हॉस्पिटल के अनुभवी चिकित्सकों ने विभिन्न रोगों से ग्रस्त करीब 700 लोगों की जांच की व जरूरतमंदों को मुफ्त में दवाइयां भी दी। इसके अलावा चिकित्सकों ने कुछ मरीजों को उचित इलाज के लिए सलाह दिया।
मिली जानकारी के अनुसार कुर्ला पूर्व स्थित नेहरूनगर के बालासाहेब ठाकरे सभागृह में हुए मुफ्त चिकित्सा शिविर में विभिन्न रोगों से ग्रस्त करीब 700 लोगों की जांच अनुभवी चिकित्सकों ने किया। शिविर में हृदय रोग से संबंधित हर प्रकार की जांच की गई। इस शिविर में कर्णबधीर बच्चों भी विशेष जांच हुई।
इसके अलावा नेत्र चिकित्सा, ब्लड प्रेशर, शुगर, डॉयबिटीज़, किडनी ट्रांसप्लांट, बोनमॅरो ट्रांसप्लांट आदि की जांच पंतप्रधान वैद्यकीय मदद निधी, मुंख्यमंत्री सहायता निधी और विविध ट्रस्टों द्वारा गरीब व गरीबी से जूझ रहे लोगों के लिए किया गया। इस अवसर पर विधायक मंगेश कुडालकर के अलावा, वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार सिंह, आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली, रजनी कुडालकर, शाखा प्रमुख दिलीप मोरे, संजय कदम, दिलीप शिंदे, कमलाकर बने, जयश्री उत्तेकर आदि गणमान्य उपस्थित थे।
428 total views, 1 views today