व्यवसायी की सड़क पर बालू-गिट्टी रखना पड़ा महंगा

मुजफ्फरपुर नगर निगम ने काटा जुर्माना

संतोष कुमार झा/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) नगर निगम क्षेत्र के वैसे दुकानदार जो सड़क किनारे बालू-गिट्टी रखकर अपना कारोबार चला रहे थे। उनके खिलाफ नगर निगम ने अब कार्रवाई शुरू कर दी है। निगम ने कार्रवाई करते हुए वैसे व्यवसायियों से जुर्माना वसूलने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दिया है।

जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर केंद्रीय कारा चौक के समीप लकड़ी ढाई मार्ग पर सड़क किनारे जितने भी बालू-गिट्टी बेचने वाले कारोबारी थे उनमें से चार दुकानदारों को 5000 का जुर्माना अधिरोपित किया गया।

इसके साथ ही निगम द्वारा उक्त व्यवसायियों को 24 घंटे के भीतर सड़क किनारे रखी सभी सामग्री को हटाने का निर्देश जारी किया गया है। बताया जाता है कि नगर निगम ने 18 सितंबर को कुल बीस हजार रुपए जुर्माना इसी तरह वसूले। नगर निगम द्वारा इस तरह की कार्रवाई पूरे शहर में लगातार चलाए जाने का आश्वासन जारी किया गया है।

 316 total views,  1 views today

You May Also Like