
प्रहरी संवाददाता/बोकारो(Bokaro)। पिछले दिनों बेरमो अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार न्यायिक सुरक्षा परिषद ” नवनियुक्त बोकारो जिला कमेटी के सभी पदाधिकारियों का सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्षता बोकारो जिलाध्यक्ष मुनीश कुमार वर्मा ने किया।
कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार न्यायिक सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव हौशिल प्रसाद दुबे और कोषाध्यक्ष कुलदीप सिंह के अनुशंसा पर राष्ट्रीय अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने बोकारो जिला कमेटी का गठन कर उन्हें प्रमाण पत्र ,अधिकार पत्र और परिचय पत्र भेजा था। जिसे परिषद के झारखंड प्रदेश महासचिव उमेश कुमार राम ने बोकारो जिला कमेटी के नवनियुक्त पदाधिकारियों जिसमें जिलाध्यक्ष स्वतंत्र पत्रकार मुनीश कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष डॉक्टर नंदलाल प्रसाद वर्मा, महासचिव अधिवक्ता नागेंद्र प्रसाद, सचिव सुनील कुमार राय तथा संयुक्त सचिव डॉक्टर अमृतलाल मिर्धा को बैच और माला पहनाकर सम्मानित किया। जिला कमेटी के सभी पदाधिकारीयों ने अपने जिले की ओर से मुख्य अतिथि को शील्ड देकर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि उमेश कुमार राम ने अपने संबोधन में कहा कि परिषद का उद्देश्य महिला उत्पीड़न, बाल उत्पीड़न, भ्रष्टाचार और अन्याय के खिलाफ आवाज उठाना है। उन्होंने आशा व्यक्त किया कि जिलाध्यक्ष वर्मा जल्द ही कमेटी का विस्तार कर अच्छे कार्य करने का कार्य करेंगे। कार्यक्रम के अंत में जिला कमेटी महासचिव नागेंद्र प्रसाद ने उपस्थित जनों का धन्यवाद ज्ञापन किया।
प्रहरी संवाददाता/
359 total views, 1 views today