प्रहरी संवाददाता/वैशाली (बिहार)। कई दफा तारीख तय हुआ लेकिन नियुक्ति की प्रक्रिया नही शुरू हुई। इस बार जब तक सी टी ई टी और बी टी ई टी धरनार्थी सह अभ्यर्थियों की मांगें नहीं पूरी हो जाती तब तक अनिश्चित कालीन आंदोलन चलता रहेगा।
मालूम हो कि पहले राज्य के शिक्षामंत्री ने भरोसा दिलाया था कि जल्द ही तारीख तय की जाएगी और नियुक्ति भी शुरू होगी। ऐसा नहीं होने की स्थिति के बाद आक्रोशित हो सभी अभ्यर्थी धरने पर बैठ गए। सप्ताह भर से पटना के गर्दनी बाग में सभी धरणार्थी धरने पर बैठे हैं। धरना जारी रखने की चेतावनी छात्र नेताओं की तरफ से आया है।
छात्र नेता सिद्धार्थ कुमार, मिकु कुमार, लखेंद्र, अभिषेक कुमार सिंह, कमलेश कुमार चौहान और रवि कुमार ने आंदोलन जारी रखने की बात कहते हुए 18 मई को उक्त जानकारी दी।
मालूम हो कि इस बीच सचिवालय से धरना स्थल पर एक अधिकारी आए और उन्होंने सरकार से वार्ता कराने का भरोसा दिलाया। बावजूद इसके अभी भी सभी अभ्यर्थी अपनी मांग पर अड़े हुए हैं।
313 total views, 1 views today