धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड (Vishnugarh block) के हद में गैड़ा पंचायत के बजरंगबली मंदिर प्रांगण में 20 मार्च को यहां होनेवाले सात दिवसीय भागवत कथा को लेकर आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया।
एक कदम हिंदुत्व की ओर से संबंधित सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत ज्ञान कथा का आयोजन हरि नाम प्रचारिणी संत सेवा समिति बरसाना वृंदावन मथुरा द्वारा बाल व्यास स्वामी बसंत जी महाराज द्वारा किया जाएगा।
भागवत कथा को लेकर आयोजित आवश्यक बैठक की अध्यक्षता गैड़ा पंचायत के पूर्व मुखिया झामुमो हजारीबाग जिलाध्यक्ष शंभूलाल यादव की अध्यक्षता में हुई। जिसमें आगामी एक से सात अप्रैल तक राम कथा का आयोजन की विधि व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई।
इस बैठक में एक कदम हिंदू की ओर से जुड़े सभी सदस्यगण के साथ-साथ भाजपा (BJP) मंडल मंत्री हरि यादव, पंचायत समिति सदस्य सुधीर सिंह, किशोर यादव, एक कदम हिंदुत्व की ओर के अध्यक्ष रामजी ठाकुर, भैरो यादव, विजय रवानी, इंद्र देव पंडित, जागेश्वर पंडित, दीपक शर्मा, बजरंग दल संयोजक धर्मवीर यादव, राजू पांडेय,आदि।
अनिल ठाकुर, किशोर यादव, विवेक राणा, संतोष राणा, सुनील शर्मा, विनय यादव, कृष्णा कुमार, राजेश यादव, अमर राणा, विनोद यादव, अशोक दास, दिलीप ठाकुर, मुकेश कुमार, जितेंद्र यादव, सुखदेव दास, प्रकाश ठाकुर, अजय यादव, गणेश सिंह इत्यादि ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
482 total views, 2 views today