एस. पी. सक्सेना/बोकारो। सीटू से संबद्ध यूनियन एनसीओईए (Union NCOEA) द्वारा 4 जुलाई को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक हर्षद दातार के साथ परिचयात्मक बैठक किया गया। बैठक में मजदूर समस्या से संबंधित विभिन्न विषयों को लेकर विचारों का आदान प्रदान किया गया।
महाप्रबंधक कार्यालय कक्ष में आयोजित परिचयात्मक बैठक के दौरान क्षेत्र में किए जा रहे असैनिक कार्यों में सुधार लाने, कथारा कोलियरी को यथाशीघ्र चालू करने, सैप को तकनीकी तौर पर ठीक करने, जारंगडीह खदान के विस्तारीकरण के लिए टाटा ब्लॉक में रह रहे लगभग 100 परिवारों के लिए पुर्नवास करने आदि पर विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर यूनियन प्रतिनिधियों द्वारा महाप्रबंधक दातार को बुके देकर स्वागत किया गया।
मौके पर यूनियन प्रतिनिधियों द्वारा कहा गया कि क्षेत्र में जब फंड की कमी नहीं है तो मेंटेनेंस कार्यों में आखिर कोताही क्यों बढ़ती जा रही है। कहा गया कि सेवानिवृत्त कामगारों का ग्रेच्युटी नहीं रोका जाए। शिक्षण के क्षेत्र में गरीब गुरबो के बच्चों की पढ़ाई को प्राथमिकता दिया जाए, जिसमें डीएवी में अध्ययनरत बच्चों के अभिभावकों द्वारा आर्थिक विपन्नता के कारण हो रही परेशानी प्रबंधन स्तर पर दूर किया जाए।
बैठक (Meeting) में जारंगडीह परियोजना के वीटी सेंटर के समीप आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा किए जा रहे कार्य के दौरान मेन रोड में टावर लाइट, रेडियम बोर्ड तथा सड़क के दोनों छोर पर साइड गेट लगाने की बात कही गई। मौके पर जीएम दातार (GM Datar) ने कहा कि उन्होंने इस दिशा में कार्य शुरू कर दिया है।
साथ ही उन्होंने असैनिक कार्यों को प्राथमिकता देते हुए मजदूर कॉलोनीयों की साफ-सफाई, सड़क मरम्मति, आवासों का सही ढंग से रख-रखाव करने तथा डीएवी में पढ़ रहे बच्चों के विषय को गंभीरता से देखने की बात कही।
जीएम ने कहा कि उन्हें कोल इंडिया के तीन कम्पनियों में कार्य करने का अनुभव है। इस अनुभव का वे यहां उपयोग करेंगे। यूनियन के क्षेत्रीय सचिव ने कहा कि औद्योगिक संबंध बनाये रखने के लिए प्रबंधन और यूनियन को मिलकर काम करना होगा। तभी क्षेत्र का विकास संभव है।
इस अवसर पर यूनियन के जोनल अध्यक्ष श्याम बिहारी सिंह दिनकर, क्षेत्रीय सचिव प्रदीप कुमार विश्वास, क्षेत्रीय सहायक सचिव कमलेश गुप्ता, जारंगडीह शाखा सचिव मोहम्मद निजाम अंसारी सहित दीनबंधु प्रसाद, नवेदुल हक, अमितेश प्रसाद, राजीव चौधरी, दिनेश कुमार मांझी, सूरज कुमार, मोहम्मद इकराम हुसैन, मोहम्मद आजाद, आदि।
मोहम्मद जमाल, मुस्तफा अंसारी, बैजनाथ मुंडा, गोपाल महतो, नरेश राम, रमेश प्रसाद, सुरेश प्रसाद यादव, सुनील कुमार, मोहम्मद कयामुद्दीन आदि के अलावा क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार, महाप्रबंधक के तकनीकी सचिव जयंत शाह, वरीय निजी सहायक निरंजन विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे।
123 total views, 1 views today