एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में फुसरो-डुमरी मुख्य पथ पर मकोली मोड़ के समीप स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल ढोरी में राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के दयानंद सभागार में राष्ट्रीय गणित दिवस सोल्लास सम्पन्न किया गया।
सनद रहे कि, महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की पुण्य स्मृति के अवसर पर भारत सरकार द्वारा वर्ष 2012 में उनके जन्म दिन को राष्ट्रीय गणित दिवस रूप में मनाने का निर्णय लिया गया। इसी आलोक मे डीएवी ढोरी के छात्र – छात्राओं ने गणित के विभिन्न सूत्रों को अपने नृत्य और गीत में समाहित कर प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर अंक गणित, बीज गणित, त्रिकोणमिति और ज्यामिति को जीवन का अविभाज्य सूत्र मानते हुए कक्षा 4 के बच्चों द्वारा खेल उपकरणों के मायने से बताया गया। रामानुजम के व्यक्तित्व और क्रितृत्व पर हिन्दी और अंग्रेजी में क्रमश: डाली कुमारी, प्रस्तुति तथा अनिषा ने व्याख्यान दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ डीएवी ढोरी के प्राचार्य सत्येंद्र कुमार तथा सभी गणित शिक्षको, छात्र प्रतिनिधियों ने रामानुजन के चित्र पर पुष्पापर्ण किया। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की लंबी फेहरिस्त में गणित कविता, गणित नृत्य, गणित गीत, गणित नुक्कड़ क्विज, कैलकुलेशन, प्रोजेक्टर चयनित गणित की विशेषताओं का प्रदर्शित करना प्रमुख रहा।
प्रतिस्पधाओ में विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए प्रचार्य कुमार ने गणित दिवस की शुभकामना देते हुए बताया कि गणित के कठिन प्रश्नों को मानसिक संयम, एकाग्रचित प्रवृत्ति, निरंतर अभ्यास और सकारात्मक सोच के साथ समाधान करना आवश्यक होता है।
प्राचार्य कुमार खुद भी गणित के मर्मज्ञ हैं। उन्होंने 3800 थ्योरम तथा जे एच हार्डी रामानुजन के व्यक्तित्व को अंतरराष्ट्रीय ख्याति दिलाने की बातें की तथा 1729 डल नंबर को लक्की नंबर की बातें भी की गयी।
कार्यक्रम के उद्घोषक संतोष खिरहर और अशोक पाल थे तथा इसे सफल बनाने में एम के त्रिपाठी, सुनील कुमार, एस के शर्मा, पी के सहाय, शगुफ्ता अख्तर, मनीषा मोहंती, प्रदीप कुंभकार, अभिजीत धारा सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का सारहनीय योगदान रहा।
191 total views, 1 views today