ममता सिन्हा/तेनुघाट(बोकारो)। सर्वोच्च न्यायालय, झारखंड उच्च न्यायालय एवं बोकारो जिला जज प्रदीप कुमार श्रीवास्तव (Bokaro district Judge Pradeep Kumar srivastava) के निर्देश पर आगामी 10 अप्रैल को राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव सह एसडीजेएम संजीत कुमार चन्द्र ने बताया कि इसके लिए बेंच का गठन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि लोगों को उनके मुकदमों की जानकारी देकर 10 अप्रैल को राष्ट्रीय लोक अदालत में आकर मुकदमा समाप्त कराने की जानकारी दी जा रही है। जिससे ज्यादा से ज्यादा मुवक्किल न्यायालय में आकर अपना मुकदमा निष्पादन करा सके। राष्ट्रीय लोक अदालत में बिजली विभाग, बैंक विभाग, वन विभाग, उत्पाद विभाग, सहित अन्य विभाग के मामले राष्ट्रीय लोक अदालत में निष्पादन होगा। चन्द्र ने बताया कि बीते 3 अप्रैल से 16 अप्रैल तक चलंत लोक अदालत अनुमंडल के सभी प्रखंड में लगाया जा रहा है। जिसमें 7 अप्रैल को कसमार के सिंहपुर में लगाया जाएगा। जिसमें सभी लोग ज्यादा से ज्यादा पहुंच कर कानून की जानकारी प्राप्त करें और मुकदमा का निष्पादन कराए।
255 total views, 2 views today