पीयूष पांडेय/बड़बिल (ओडिशा)। क्योंझर जिला के हद में बड़बिल तहसील के भद्रासाही पंचायत में स्वयंसेवी समूह मां गज लक्ष्मी को पत्तल बनाने की मशीन नरभेराम पावर एंड स्टील प्राइवेट लिमिटेड के उपाध्यक्ष सवानंद राणा ने एक कार्यक्रम का उद्घाटन कर दिया।
इस उद्घाटन कार्यक्रम में कंपनी के मानव संसाधन विभाग के सौभाग्य रंजन बेहरा, पंचायत सदस्य ज़ुलु पान उपस्थित थे। भद्रसाही स्थित मां गज लक्ष्मी एसएचजी को इसके संचालन की जिम्मेदारी दी गई। इस कार्यक्रम में अन्य एसएचजी के सदस्य भी मौजूद थे। इस प्रकार के कार्यक्रम से खासकर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलेगी।
उद्घघाटन के अवसर पर पंचायत सदस्य पान ने कंपनी के इस तरह के कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि भद्रसाही पंचायत में रहने वाली महिलाओं के लिए कंपनी का कार्यक्रम इस जगह के लिए सफलता का स्तंभ होगा।
310 total views, 1 views today