जागृति नगर के झोपड़ों पर चला मनपा का जेसीबीे

फिर बने झोपड़े तो होगी दंडात्मक कार्रवाई !

प्रहरी संवाददाता/मुंबई। मनपा एल वार्ड (Municipal L Ward) के तोड़ू दस्ते ने कुर्ला पूर्व के जागृति नगर व बाबा टावर के बाजू में बने अवैध दुकानों को नेहरू नगर पुलिस के भारी बंदोबस्त के बीच ध्वस्त कर दिया है।

करीब एक माह पूर्व भी विभाग द्वारा कार्रवाई की गई थी। उस कार्रवाई में अवैध रूप से बने करीब 16 दुकानों को ध्वस्त किया गया था। चूंकि इन दुकानों की वजह से इस परिसर में अकसर जाम रहता है।

मिली जानकारी के अनुसार विभिन्न शिकायतों के मद्दे नजर मनपा एल वार्ड के वार्ड ऑफिसर महादेव शिंदे (Ward Officer mahadev Shinde) के आदेश पर रोड़ विभाग (Road department) के सब इंजिनियर प्रशांत गवली, जेई प्रवीण पराटे और मुकादम इसहाक खोत ने नेहरू नगर पुलिस के भारी बंदोबस्त के बीच एक दर्जन से अधिक अवैध दुकानों को ध्वस्त कर दिया।

इनमें बाबा टावर के बाजू में बने अवैध दुकानों के अलावा भंडार पड़े वाहनों को भी हटाने की योजना है। जागृति नगर के मदरसा के सामने से शेट्टी बिल्डिंग के बीच बने अवैध झोपड़ों पर मनपा के जेसीबी ने जम कर तोड़क कारईवाई को अंजाम दिया।

जागृति नगर में हुई इस कार्रवाई के बाद पुलिस (Police) और मनपा के अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद भी लोग नहीं सुधरे तो उनपर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। सब इंजिनियर प्रशांत गवली ने बताया कि जागृति नगर में इससे पहले भी तोड़क कार्रवाई की जा चुकी है।

वहीं एक अन्य अधिकारी ने बताया कि जागृति नगर के इस रोड़ पर शाम के समय अक्सर सब्जी – भाजी व अन्य फेरीवालों के कारण जाम लग जाता है। ऐसे में परिवारिक लोगों के अलावा छात्राओं को भी इस मार्ग से कहीं आना जाना मुश्किल हो जाता है।

इस तरह की शिकायतों के मद्दे नजर यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि इसके बाद अगर कोई भी झोपड़ा बना और शिकायत आई तो झोपड़ाधारक पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

 263 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *