मृत्युंजय कुमार/उजियारपुर(समस्तीपुर)। बीते दिनों कटिहार सड़क हादसे में मारे गए लोगों के परिजन से मिलने 5 मार्च को सांसद प्रिंस राज (Prince Raj) पीड़ितों के घर पहुंचे। सांसद ने हादसे के शिकार लोगों के परिजनों को मदद का भरोसा दिया।
ज्ञात हो कि बीते माह 23 फरवरी की अहले सुबह कटिहार में एक सड़क हादसे में रोसडा़ के छह लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। जिनका इलाज पटना (Patna) के अस्पताल में चल रहा है। दौरे के क्रम में सांसद प्रिंस राज ने लोगों से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। सांसद ने बिहार सरकार द्वारा पीड़ित परिवार के लोगों को चार लाख का सहायता राशि उपलब्ध कराने पर असंतोष जताते हुए कहा कि वे पीड़ित परिवार के लोगों के भरण-पोषण के लिए राज्य सरकार से सरकारी नौकरी की व्यवस्था की मांग करेंगे। घायलों के इलाज के लिए उन्होंने कहा कि पटना में लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ता द्वारा आवश्यक मदद दी जाएगी।
विदित हो कि रोसड़ा के नायक टोली से 9 लोग कटिहार जिले के फुलवरिया विवाह को लेकर लड़का देखने 22 फरवरी को गए थे । 23 फरवरी की सुबह लौटने के दौरान कटिहार में कुरसेला पुल पर भीषण सड़क हादसा हो गया था। इस हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे।
363 total views, 1 views today