प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। गिरिडीह सांसद एवं गोमियां विधायक ने अईयर बाजार टांड मे ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर जिप अध्यक्षा सुनीता देवी सहित कई गणमान्य मौजूद थे।
बोकारो जिला (Bokaro district) के हद मे ललपनिया स्थित अईयर बाजार टांड मे ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना का भूमि पूजन गिरिडीह सांसद एवं गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो (Gomiyan MLA Dr Lambodar Mahto) ने 5 जुलाई को किया। इस संबंध में विधायक महतो ने जानकारी देते हुए कहा कि पाइप लाइन जलापूर्ति योजना 40 करोड़ 24 लाख 13 हजार 183 रूपये की है। इससे आसपास के सात पंचायत के पच्चीस गांव मे पानी मिलेगी।
आज वे खुश है कि यह योजना धरातल पर उतर रही है। सांसद ने कहा कि विलंब हुआ इसका कारण सरकार की उदासीनता का नतीजा है, किन्तु अब सपना साकार होगा। सभी को पानी मिलेगा। साथ ही कहा कि उनके खिलाफ बयान देने वाले मंत्री अपने विभाग को सम्भाले तब हमारी चिंता करे।
मौके पर सांसद प्रतिनिधि इन्द्रनाथ महतो, गोमियां प्रखंड प्रमुख प्रमिला चौडे, टीकाहारा मुखिया हेमन्ती देवी, कुंदा मुखिया अकेशवर महतो, पूर्व प्रमुख गुलाबचंद हांसदा, जिप सदस्य रामगढ धनेश्वर महतो, समाज सेवी चितरंजन साव, अनिल महतो, अर्जुन हांसदा सहित कई गणमान्य मौजूद थे।
363 total views, 3 views today