अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में विश्व प्रसिद्ध हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेला में 24 दिसंबर को पांच लाख से अधिक पर्यटक पहुंचकर मेला का भ्रमण किया। यात्रियों की भीड़ नियंत्रण और विधि व्यवस्था संधारण के लिए सभी चौक चौराहों पर व्यापक पुलिस व्यवस्था की गई थी।
जानकारी के अनुसार इस दौरान बाबा हरिहरनाथ सहित विभिन्न मठ मंदिरों में भी दर्शन पूजन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ आई थी।
बाबा हरिहरनाथ क्षेत्र में कार्तिक पूर्णिमा के बाद मेला अवधि की आज सबसे अधिक भीड़ देखी गई।
इस अवसर पर लोक सेवा आश्रम में 24 दिसंबर को भगवान सूर्य की विशेष पूजा अर्चना की गयी और भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। यहां शनिदेव की भी आरती की गयी। दक्षिणेश्वरी काली मंदिर में भी हजारों की संख्या में भक्तों ने माता के दर्शन किए।
वहीं, बीते 23 दिसंबर की शाम महाराजगंज के भाजपा सांसद व बिहार के पूर्व मंत्री जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने बाबा हरिहरनाथ मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की। मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सुशीलचंद्र शास्त्री एवं राधा कृष्ण मंदिर के पुजारी सतीश बाबा ने पूरे विधि विधान के साथ पूजा संपन्न करवाई। सांसद सिग्रीवाल ने नवग्रह मंदिर और महावीर मंदिर में भी जाकर दर्शन पूजन किया।
फिल्म अभिनेता मनोज बाजपेयी ने किया मेला दर्शन
इस अवसर पर चर्चित फिल्म अभिनेता मनोज बाजपेयी ने भी बीते 23 दिसंबर की संध्या सोनपुर मेला का परिभ्रमण किया। उनके साथ सारण विकास मंच के संयोजक शैलेंद्र प्रताप एवं उप संयोजक अमित सिंह पिंकू भी मौजूद थे।
अभिनेता बाजपेयी ने सारण विकास मंच के संयोजक के साथ हरिहरक्षेत्र मेला का आनंद लिया। साथ ही पर्यटन विभाग के मुख्य पंडाल भी गए। इस दौरान सारण विकास मंच के उप संयोजक अमित सिंह पिंकू ने उन्हें मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
281 total views, 1 views today